Mivi Duopods F60 Earbuds: मेड इन इंडिया ईयरबड्स हुए लॉन्च, मिलता है 50 घंटे का बैकअप, कीमत है मात्र 999 रुपये

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Mivi Duopods F60 Earbuds: Mivi ने duopods सीरीज के तहत Mivi Duopods F60 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mivi Duopods F60 में 13mm का इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है, जिसके लिए स्टूडियो क्वॉलिटी ऑडियो का दावा है। इसके साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है। Mivi duopods को काफी हल्का बनाया गया है ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके।

Mivi Duopods F60 Earbuds: फीचर

  • Mivi Duopods F60 की बैटरी को लेकर 50 घंटे के बैकअप का दावा है।
  • इसमें चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।
  • Mivi Duopods F60 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है तो पानी के छींटे या पसीने का इस पर असर नहीं होगा।

Mivi DuoPods F60: वारंटी

  • Mivi DuoPods F60 के साथ एक साल की वारंटी मिल रही है।
  • 999 रुपये की कीमत के साथ इसकी बिक्री शुरू हो गई है, हालांकि बाद में इसकी कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी।
  • 999 रुपये वाली कीमत सिर्फ पहली सेल के लिए है।
  • Mivi Duopods F60 को ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने साउंडबार पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए साउंडबार लॉन्च किए हैं जिनमें Mivi Fort S60 और S100 शामिल हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक सेल के पहले दिन इन साउंडबार की रिकॉर्ड 3,600 से अधिक यूनिट की बिक्री हुई थी।

[content-egg module=Flipkart template=item]

ALSO READ  iPhone 14 and iPhone 14 pro max Pre-Booking: शुरू हुई प्री-बुकिंग्स, 16 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment