Mivi ने एक साथ लॉन्च किए तीन ऑडियो प्रोडक्ट, 72 घंटे प्लेबैक के साथ मिलता है शानदार साउंड

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

घरेलू कंपनी Mivi ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में दो नए ईयरबड्स Duopods A550 और Duopods F70 के साथ Collar Classic PRO नेकबैंड को भी पेश किया है। दोनों ईयरबड्स में 12mm के ऑडियो ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं Collar Classic PRO नेकबैंड में 13mm का ऑडियो ड्राइवर मिलता है।

Mivi Duopods A550, Duopods F70 और Collar Classic PRO की कीमत 
Mivi की ओर से आने वाले इन ऑडियो प्रोजक्ट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स Duopods A550 और Duopods F70 की कीमत 1,599 रुपये है। वहीं Collar Classic PRO नेकबैंड को 1,199 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Mivi Duopods A550 और Duopods F70 की स्पेसिफिकेशन 
Mivi के Duopods A550 और Duopods F70 ईयरबड्स में 12mm के ऑडियो ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। इन्हें ब्लूटूथ 5.1 के साथ 10 मीटर की रेडियस तक की वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। ईयरबड्स में USB टाइप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स को 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही ईयरबड्स को 100 फीसदी बैटरी से 50 घंटे तक बैकअप लिया जा सकता है। Duopods A550 और Duopods F70 ईयरबड्स में Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) के साथ क्वाड माइक का सपोर्ट दिया गया है। Mivi Duopods A550 को चार कलर ब्लैक, ब्लू, मिंट ग्रीन और व्हाइट कलर में पेश किया गया है वहीं Duopods F70 को Beige, कोरल, ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया गया है।

ALSO READ  Goodbye to your GoPro! Xiaomi-Backed Yi Technology Launches Yi 4K Action Camera with 4K Video Recording at 60fps

Collar Classic PRO की स्पेसिफिकेशन
नेकबैंड में 12mm ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड को पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रीन और रेड में पेश किया गया है। Collar Classic PRO नेकबैंड में 190mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 72 घंटे का प्लेबैक टाइम देखने को मिलता है। इस में भी USB टाइप-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही नेकबैंड में पेसिव नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट भी मिलता है।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now