Micromax IN 2c vs Infinix Smart 6: खरीदना चाहते हैं आठ हजार रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन, तो दोनों में कौन है बेस्ट?

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (2 votes)

Micromax IN 2c vs Infinix Smart 6: इस हफ्ते 8,000 रुपये से कम कीमत में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें से एक Micromax IN 2c है और दूसरा Infinix Smart 6 है। खास बात यह है कि इन दोनों फोन के दाम 7,499 है। इनमें से एक फोन में प्योर एंड्रॉयड दिया गया है, जबकि दूसरे में कस्टमाइज एंड्रॉयड मिलता है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन में आपके लिए बेस्ट कौन-सा है…

Micromax IN 2c vs Infinix Smart 6: स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 6

  • Infinix Smart 6 में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन आधारित XOS 7.6 है।
  • फोन के साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
  • 4 जीबी रैम में से 2 जीबी वर्चुअल रैम है, यानी वास्तव में आपको 2 जीबी रैम ही मिलता है।
  • फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
  • कंपनी का दावा है कि इसके बैक पैनल पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा।

Micromax IN 2c

  • Micromax IN 2c में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • इसमें एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि स्टॉक एंड्रॉयड है यानी आपको फालतू के थर्ड पार्टी एप फोन में नहीं मिलेंगे।
  • शाओमी से लेकर सैमसंग और रियलमी तक फोन में इस तरह का स्टॉक एंड्रॉयड आपको नहीं मिलेगा।
  • फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
  • फोन में UNISOC T610 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

Micromax IN 2c vs Infinix Smart 6: कैमरा

ALSO READ  Amazfit GTR 4 and Amazfit GTS 4 Smartwatch: इन स्मार्टवॉच में मिलेगा इन-बिल्ट GPS, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Micromax IN 2c

  • माइक्रोमैक्स के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
  • प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस पोट्रेट के लिए है, हालांकि दूसरे लेंस के मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
  • फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Infinix Smart 6

  • Infinix Smart 6 में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है।
  • प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है और इसके भी दूसरे लेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • इसके साथ डुअल LED फ्लैश है।
  • इसमें 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है।

Micromax IN 2c vs Infinix Smart 6: बैटरी

Infinix Smart 6

  • Infinix Smart 6 में DTS-HD सराउंड साउंड का सपोर्ट है।
  • फोन के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 31 घंटे के बैकअप का दावा है।

Micromax IN 2c

  • Micromax IN 2c में भी 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • इसमें सिंगल स्पीकर के साथ टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

निष्कर्ष

  • दोनों फोन में एक ही पावर की बैटरी दी गई है और दोनों में कैमरा सेटअप भी एक जैसा ही है।
  • फर्क प्रोसेसर को लेकर है और सॉफ्टवेयर को लेकर है।
  • माइक्रोमैक्स के साथ फोन में प्योर एंड्रॉयड मिलता है जो कि बड़ी बात है और यही इसे खास बनाता है।
  • इनफिनिक्स के फोन के साथ बैक्टीरिया फ्री बैक पैनल मिलता है जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।
  • प्रोसेसर के मामले में माइक्रोमैक्स का फोन बाजी मारता है, क्योंकि UNISOC T610, मीडियाटेक हीलियो A22 के मुकाबले एक बढ़िया प्रोसेसर है।

[content-egg module=Flipkart template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment