Mediatek Vs Snapdragon: इस रिपोर्ट में हम आपको मीडियाटेक और स्नैपडैगन प्रोसेसर के बारे में डिटेल में बताएंगे, जिससे आप जान पाएंगे की कौनसा प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है।
स्मार्टफोन मार्केट में दो सबसे पॉपुलर प्रोसेसर मैन्युफैक्चरर हैं Mediatek और Qualcomm। हालांकि दोनों कंपनियां लगातार अपने प्रोसेसर को बेहतर बनाने पर काम कर रहीं हैं, फिर भी फोन खरीदने से पहले Mediatek vs Snapdragon का सवाल उठता ही है। यदि आप भी नए फोन लेने का सोच रहे हैं और मीडियाटेक और स्नैपडैगन में से कौनसा प्रोसेसर अच्छा है का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है।इस रिपोर्ट में हम आपको मीडियाटेक और स्नैपडैगन प्रोसेसर के बारे में डिटेल में बताएंगे, जिससे आप जान पाएंगे की कौनसा प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है। चलिए आसान भाषा में जानते हैं।
Mediatek प्रोसेसर में क्या है खास?
मीडियाटेक के प्रोसेसर को शुरुआत में सस्ते और बजट वाले प्रोसेसर के रूप में जाना जाता था। इस कंपनी के ज्यादातर प्रोसेसर को बजट और मिड रेंज फोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह सस्ते होते है और इस प्रोसेसर वाले फोन की कीमत पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। लेकिन समय के साथ मीडियाटेक के प्रोसेसर फास्ट होते गए और अब इन्हें गेमिंग फोन के प्रोसेसर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रोसेसर क्वॉलकॉम के स्नैपडैगन प्रोसेसर को भी टक्कर दे रहा है।
अब मीडियाटेक के प्रोसेसर कम कीमत में भी फास्ट और अच्छे फीचर्स के साथ आ रहे हैं। इनमें ज्यादा कोर की वजह से मल्टी टास्किंग और हेवी टास्क आसानी से हो जाते हैं। तो क्या कारण है कि मीडियाटेक प्रोसेसर को हाई-एंड फोन में कम इस्तेमाल किया जाता है? तो इसका जबाव है इस प्रोसेसर की कम ड्यूरेबिलिटी। यानी की मीडियाटेक के प्रोसेसर समय के साथ धीमें हो जाते हैं और इनमें पहले जितनी पॉवर नहीं रहती।
यदि आप फोन को 2-3 साल तक ही यूज करते हैं तो आप कम कीमत में मिलने वाले मीडियाटेक प्रोसेसर वाले फोन को खरीद सकते हैं। मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक Dimensity 8100 और Dimensity 1300 अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। इस प्रोसेसर वाले फोन में आपको अच्छी परफॉर्मेंस, अच्छी बैटरी लाइफ के साथ ज्यादा कोर देखने को मिलते हैं।
Snapdragon प्रोसेसर में क्या है खास?
क्वॉलकॉम की ओर से आने वाले प्रोसेसर सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोसेसर हैं और इन्हें महंगे और प्रीमियम फोन में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि क्वॉलकॉम के पुराने प्रोसेसर को बजट रेंज फोन में भी यूज किया जाता है। क्वॉलकॉम कंपनी के स्नैपडैगन प्रोसेसर लंबे समय तक अच्छी परफॉरमेंस और ऑप्टिमाइजेशन के साथ आते हैं। क्वॉलकॉम ने अपनी स्नैपडैगन सीरीज के तहत अब तक 8 जेनेरेशन तक के प्रोसेसर को मार्केट में उतारा है।
क्वॉलकॉम ने अपनी स्नैपडैगन सीरीज में हाई परफॉरमेंस वाले Snapdragon 8+ Gen 1 को हाल ही में मार्केट में पेश किया है। इस प्रोसेसर में 3.2 GHz तक की क्लॉक स्पीड और ओक्टा कोर का सपोर्ट मिलता है। साथ ही क्वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 मौजूदा समय में मिड रेंज स्मार्टफोन की लिस्ट में लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। यानी स्नैपडैगन प्रोसेसर हाई-एंड और पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज्यादा रिलायबल होते हैं, इनकी ड्यूरेबिलिटी भी ज्यादा होती है।