Lava Yuva Pro: 7,799 रुपये में मिलता है शानदार कैमरा और डिस्प्ले, जानें अन्य फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Lava Yuva Pro: घरेलू कंपनी लावा ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Lava Yuva Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को तीन शानदार कलर ऑप्शन और मैटेलिक डिजाइन में पेश किया गया है। Lava Yuva Pro में MediaTek Helio प्रोसेसर और 3 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और  5,000mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

Lava Yuva Pro की कीमत

Lava Yuva Pro को तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और मैटेलिक ग्रे में पेश किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है। Lava Yuva Pro को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Lava Yuva Pro की स्पेसिफिकेशन

Lava Yuva Pro एंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जो 720×1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन के साथ MediaTek Helio प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Yuva Pro का कैमरा और बैटरी

लावा के इस फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट भी है। कैमरे के साथ नाइट मोड, ब्युटी मोड, जीआईएफ जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Lava Yuva Pro की बैटरी

फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी और 10 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन में 37 घंटे का टाक-टाइम और 320 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, ब्लूटूथ v5, एफएम रेडियो, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

ALSO READ  Samsung Galaxy Z Fold 4: इस स्मार्टफोन मे मिलेगा 50 MP का प्राइमरी कैमरा, जानें इस धांसू फोन के फीचर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now