घरेलू कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपने सबसे सस्ते 5जी फोन JioPhone 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी 5वीं वार्षिक आम बैठक (AGM 2022) में इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा भी की थी। कंपनी ने कहा था कि Jio Phone 5G को गूगल और क्वॉलकॉम के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा और यह 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता फोन होगा।
Jio Phone 5G की संभावित कीमत
Jio Phone 5G की लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है। लीक्स के अनुसार भारत में इस फोन की कीमत 8 हजार से 12 हजार बीच हो सकती है। साथ ही फोन को मल्टिपल कलर ऑप्शन और अलग-अलग डिस्प्ले साइज में पेश किया जाएगा। यानी Jio Phone 5G को कई मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है, जो डिफरेंट स्पेसिफिकेशन के साथ आएंगे। फोन को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Jio Phone 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
Jio Phone 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। Jio Phone 5G में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC का सपोर्ट मिल सकता है।
Check Products on Amazon
Jio Phone Next 32 GB ROM, 2 GB RAM, Black Smartphone
Rs. 4,860
JioFi Jio Phone Next 32 GB ROM, 2 GB RAM, Blue, Smartphone
Rs. 4,999
Jio Phone Next 32 GB ROM, 2 GB RAM, Smartphone (Blue)
Rs. 4,999