JBL Live Pro 2: दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं ये ईयरबड्स, मिलेंगे कई एडवांस फीचर, जानें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

JBL Live Pro 2: ऑडियो डिवाइस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेबीएल (JBL) ने अपनी नई ईयरबड्स JBL Live Pro 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। JBL Live Pro 2 TWS में एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और 6 माइक्रो फोन का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग के साथ 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। चलिए जानते हैं इस TWS ईयरबड्स में आपको और क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

JBL Live Pro 2 की कीमत
जेबीएल की तरफ से आने वाली JBL Live Pro 2 को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। JBL Live Pro 2 को जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, सभी प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

JBL Live Pro 2 के स्पेसिफिकेशन
JBL Live Pro 2 में 11mm के ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं, जो JBL के सिग्नेचर साउंड और एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स के स्मार्ट फीचर्स से बड्स को बिना कान से निकाले आस-पास के साउंट को भी क्लियर सुना जा सकता है। BL Live Pro 2 टच एंड कंट्रोल फीचर्स के साथ आता है इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग भी दी गई है।

JBL Live Pro 2 की बैटरी
ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जो चार्जिंग के लिए लगभग दो घंटे का समय लेते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि JBL Live Pro 2 को सिर्फ 15 मिनट के चार्जिंग में 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 40 घंटे (ईयरबड्स से साथ 10 घंटे + चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे) तक चलाया जा सकता है। क्नेक्टिविटी की बात करें तो JBL Live Pro 2 में ब्लूटूथ, स्मार्ट एम्बिएंट मोड, मल्टी पॉइंट कनेक्शन फीचर्स, गूगल के साथ फास्ट पेयरिंग सपोर्ट भी मिलता है। ईयरबड्स को अमेजन एलेक्सा और Hey गूगल के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है।

ALSO READ  Tecno Spark 9T: टेक्नो का नया स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत में, मिलेगा 50MP कैमरा और 7GB रैम

Source

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now