Jaypee electric lunch box: कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स किए लॉन्च, ये हैं खासियतें

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Jaypee electric lunch box: Jaypee ने जो टिफिन बॉक्स पेश किए हैं उनमें वॉर्मर Electrical Chafing Dish, Hotpot इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स, पावर मील विद स्टील इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स, Hot-line इलेक्ट्रिक प्लास्टिक लंच बॉक्स (साथ में चार स्टील कंटेनर) और Spark 4 Cherry लंच बॉक्स शामिल हैं।

घरेलू कंपनी Jaypee ने मार्केट में एक साथ कई सारे इलेक्ट्रिक टिफिन और लंच बॉक्स पेश किए हैं। Jaypee के इन टिफिन बॉक्स को खासतौर पर खाने को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए लिहाज से डिजाइन किया गया है। इन सभी टिफिन बॉक्स के साथ एक केबल भी मिलेगी जिसकी मदद से आप खाने को किसी भी वक्त कहीं भी गर्म कर सकेंगे।

कंपनी ने कहा है कि इन टिफिन बॉक्स में फूड ग्रेड BPA फ्री प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जो कि सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता है। Jaypee के इन टिफिन को कई कलर्स और वेराइटी में खरीदा जा सकेगा। सभी बॉक्स को बिक्री के लिए अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।

Jaypee ने जो टिफिन बॉक्स पेश किए हैं उनमें वॉर्मर Electrical Chafing Dish, Hotpot इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स, पावर मील विद स्टील इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स, Hot-line इलेक्ट्रिक प्लास्टिक लंच बॉक्स ( साथ में चार स्टील कंटेनर) और Spark 4 Cherry लंच बॉक्स शामिल हैं।

फीचर्स की बात करें तो वॉर्मर Electrical Chafing Dish बॉक्स को काफी स्टाइलिश बनाया गया है। इसके अंदर वाले हिस्से में स्टेनलेस स्टील दिया गया है। इसकी कीमत 2,350 रुपये रखी गई है। इसका कुल वजन 480 ग्राम है। वहीं Power Meal में खाने को 30-40 मिनट में गर्म किया जा सकेगा।

ALSO READ  Best Phone Under Rs 40000 in India (2022): खूब बिक रहे हैं ये स्मार्टफोन, मिलता है बेस्ट कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस

इसकी कीमत 912 रुपये है और यह तीन अलग-अलग मॉडल में आता है। इसे आप अपने लैपटॉप बैग में भी आसानी से रख सकते हैं। इनमें से Jaypee Spark 4 Cherry और Jaypee Plus Hot-line थोड़े हेवी हैं। इनकी कैपेसिटी 2 लीटर तक है और इनमें दो से अधिक लोगों का खाना पैक हो सकता है। इनमें चार स्टील के चार बॉक्स मिलते हैं।

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version