iQOO Z6 Lite 5G Smartphone: Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा यह फोन, 14 को होगी बिक्री, शुरू में मिलेगी 2500 रुपये की छूट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iQOO Z6 Lite 5G Smartphone में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही फोन को 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा।  

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से साथ आने वाले दुनिया के पहले फोन iQOO Z6 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन की जानकारी रिवील कर दी है। इस फोन को 14 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही फोन को 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। चलिए जानतें हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…

iQOO Z6 Lite 5G Smartphone की कीमत

iQOO Z6 Lite 5G को दो कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मैस्टिक नाइट में रिवील किया गया है। फोन की कीमत के बारे में भी कंपनी ने जानकारी दी है। फोन के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये (प्रभावी कीमत 11,499 रुपये ) और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये (प्रभावी कीमत 12,999 रुपये) है। फोन को 14 सितंबर दोपहर 12:15 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
iQOO Z6 Lite 5G Smartphone
iQOO Z6 Lite 5G Smartphone

iQOO Z6 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन

iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले मिलेगी, जो सेगमेंट के सबसे फास्ट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट और  (2408X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी, जिसे एक्सटेंडेड रैम 2.0 फीचर्स की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

iQOO Z6 Lite 5G का कैमरा

फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो एआई ऑटो फोकस और LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में कैमरे से साथ सुपर नाइट मोड भी मिलेगा।

iQOO Z6 Lite 5G Smartphone की बैटरी

फोन के साथ 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमे 5g, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]
ALSO READ  Vivo Y15c Smartphone: कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बाजार में कूदी वीवो, नई फोन हैं कई शानदार खूबियां
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now