iQoo Z6 and iQoo Z6x: इन दोनों स्मार्टफोन में मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट और 80W की चार्जिंग

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iQoo Z6 and iQoo Z6x: iQoo ने iQoo Z6 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iQoo Z6 और iQoo Z6x शामिल हैं। iQoo Z6, iQoo Z6x को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। iQoo Z6 में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 80W की फ्लैश फास्ट चार्जिंग है। वहीं iQoo Z6x में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर है जिसमें 6000mAh की बैटरी है और इसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

iQoo Z6, iQoo Z6x की कीमत
iQoo Z6 को तीन वेरियंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 1,699  चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये, 1,899 युआन यानी करीब 22,000 रुपये), 2,099  युआन करीब 25,000 रुपये है। iQoo Z6 को गोल्डन ओरेज, इंक जेड और स्टार सी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। iQoo Z6x को 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज में पेश किया गया है। iQoo Z6x की शुरुआती कीमत 1,199 युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। इसे ब्लू आईस, ब्लैक मिरर और ब्लेजिंग ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z6 की स्पेसिफिकेशन
iQoo Z6 में 6.64 इंच की LCD फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में iQoo Z6 एंड्रॉयड 12 के साथ OriginOS Ocean है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

ALSO READ  Sony Xperia XA1 at ₹ 19,990, with 23-MP Camera & 3GB Ram

iQoo Z6 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फोन का कुल वजन 194.6 ग्राम है। iQoo Z6 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल 5जी का सपोर्ट है।

iQoo Z6x की स्पेसिफिकेशन
iQoo Z6x में 6.58 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU है। इस फोन में एंड्रॉयड 11 मिलेगा। फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है।

फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फ्लैश चार्जिंग है। इसमें डुअल 5G का सपोर्ट है।

Check Products on Amazon

iQOO Z6 44W (Lumina Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) | 44W FlashCharge + 5000mAh Battery | FHD+ AMOLED Display | in-Display Fingerprint

Rs. 20,999
Rs. 15,499
Amazon.in
as of August 12, 2024 1:39 am

iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 4GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery | Travel Adapter to be Purchased Separately

Rs. 19,990
Rs. 14,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 1:39 am

Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/iqoo-z6-and-iqoo-z6x-launched-in-china-with-snapdragon-778g-plus-and-upto-80w-flash-charge

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now