iQoo Z6 5G Smartphone: iQoo Z6 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं अब इस फोन की सेल भी शुरू हो गई है। iQoo Z6 5G में कुछ खास फीचर मिलते हैं, जो महंगे फोन में ही आते रहे हैं। जैसे इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा iQoo Z6 5G में पांच लेयर वाला लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को ठंडा रखता है। iQoo Z6 5G का मुकाबला Redmi Note 11 Pro+ 5G, Vivo T1 5G और Samsung Galaxy A52 जैसे स्मार्टफोन से है।
iQoo Z6 5G Smartphone की कीमत
- iQoo Z6 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है।
- iQoo Z6 5G 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।
- 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।
- iQoo Z6 5G को कोरोमैटिक ब्लू और डायनेमो ब्लैक कलर में खरीदा सकते हैं।
ऑफर
लॉन्चिंग ऑफर के तहत iQoo Z6 5G के साथ HDFC बैंक के कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट के साथ फोन को क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये के दाम में खरीदा जा सकेगा।
iQoo Z6 5G की स्पेसिफिकेशन
- iQoo Z6 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 मिलता है।
- इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
- iQoo Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
- iQoo Z6 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
- iQoo Z6 5G के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
iQoo Z6 5G कैमरा
- iQoo Z6 5G फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
- iQoo Z6 5G में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह है, हालांकि बोकेह मोड केवल 6 जीबी व 8 जीबी रैम वाले मॉडल में ही मिलेगा।
- सेल्फी के लिए iQoo Z6 5G में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग 3P9 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Check Products on Amazon
iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 4GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon® 695 5G | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery | No Cost EMI Upto 9 Months
Rs. 15,499
Amazon.in
as of December 18, 2024 3:26 pm
iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon® 695 5G | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery | No Cost EMI Upto 9 Months
Rs. 16,999
Amazon.in
as of December 18, 2024 3:26 pm
iQOO Z5 5G (Mystic Space, 8GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 778G 5G Processor | 5000mAh Battery | 44W FlashCharge
Rs. 19,990
Amazon.in
as of December 18, 2024 3:26 pm
iQOO Z5 5G (Cyber Grid, 12GB RAM, 256GB Storage) | Snapdragon 778G 5G Processor | 5000mAh Battery | 44W FlashCharge
Rs. 26,990
Amazon.in
as of December 18, 2024 3:26 pm
(Renewed) iQOO Z5 5G (Mystic Space, 8GB RAM, 128GB Storage)
Rs. 17,799
Amazon.in
as of December 18, 2024 3:26 pm