iQoo 9T 5G Review in Hindi: क्या वाकई खरीदने लायक है 50 हजार की कीमत में यह स्मार्टफोन, पढ़ें यह रिव्यू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iQoo 9T 5G Review in Hindi: iQoo 9T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। iQoo 9T 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं…. 

iQoo ने पिछले महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo 9T 5G को भारत में लॉन्च किया है। iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप है जिसे लेकर बेस्ट इमेज क्वॉलिटी का दावा है। iQoo 9T 5G में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। iQoo 9T 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। iQoo 9T 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं….

iQoo 9T 5G Review: डिजाइन

iQoo 9T 5G Review
iQoo 9T 5G की डिजाइन भी कंपनी के अन्य फोन की तरह प्रीमियम है। हाथ में लेने के बाद कोई भी iQoo 9T 5G को नोटिस करेगा। फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर, केबल और सिलिकॉन बैक कवर मिलता है। इतना है कि iQoo 9T 5G थोड़ा चौड़ा और लंबा फोन लगता है। इसका कुल वजन 206 ग्राम है तो इसे हल्का फोन तो नहीं कहा जाएगा। यह फोन लिजेंड और अल्फा दो वेरियंट में मिलता है। रिव्यू के लिए हमारे पास अल्फा वेरियंट था।

ALSO READ  Redmi A1 Smartphone: आने वाला है 7000 रुपये से कम कीमत में सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

564849d9 9ce5 4261 b6f0 47e077dd8cdf 631c32d8d1f78

फोन का बैक और फ्रंट दोनों ग्लास का है। फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 5 है। फ्रेम एल्यूमीनियम का है। बैक पैनल मैटे फिनिश के साथ आता है तो इस पर उंगलियों के निशान आने का डर नहीं रहता। बैक पैनल पर एक कोटिंग भी है जो कि शाइनिंग के साथ आती है।

05b52445 4d1c 43c9 b7ab f0a137541ba7 631c34031e9fc

कैमरे वाला हिस्सा भी पूरी तरह से ग्लास का है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। नीचे की ओर स्पीकर और टाईप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है। iQOO ने फोन को IP52 की रेटिंग दी है।

iQoo 9T 5G Review: डिस्प्ले

iQoo 9T 5G Review
iQoo 9T 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है तो आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के वीडियो देखने में परेशानी नहीं होगी।

c43ca8eb e76b 4af6 921d 71c9c2b6c00b 631c3314ea54d

डिस्प्ले का कलर्स पंची है और टच के साथ स्क्रॉलिंग भी अच्छा है। वीडियो देखने से लेकर सोशल मीडिया सर्फिंग और गेमिंग तक में डिस्प्ले के साथ कोई समस्या नहीं है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी मिलती है, हालांकि इस रेंज में कंपनी को डॉल्बी विजन का सपोर्ट देना चाहिए जो कि नहीं मिला है।

iQoo 9T 5G Review: परफॉरमेंस

iQoo 9T 5G Review
अब मुद्दे की बात यानी परफॉरमेंस की करें तो iQOO 9T में क्वॉलकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है जो कि इस वक्त एंड्रॉयड के लिए मार्केट का सबसे बेस्ट और फास्ट प्रोसेसर है। इसमें 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। लंबे यूज और गेमिंग के बाद भी यह प्रोसेसर फोन को गर्म नहीं होने देता।

ALSO READ  Infinix Hot 12 Budget Smartphone: 10 हजार से कम दाम वाले इस स्मार्टफोन में मिलते हैं शानदार फीचर

1e7d30a3 f878 4319 9fc7 d82e705b3868 631c3355066b1

Call of Duty: Mobile जैसे गेम इसमें हाई सेटिंग पर चलते हैं। फोन में वेपर कूलिंग चेंबर भी मिलता है जो कि फोन को गर्म होने से रोकता है। सॉफ्टवेयर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। इसमें भी Vivo का FunTouch OS 12 मिलता है जो कि Android 12 पर आधारित है, हालांकि सॉफ्टवेयर के साथ कुछ नया नहीं मिलता है। इतने महंगे फोन में भी कुछ प्री-लोडेड एप्स मिलते हैं जो कि नहीं होने चाहिए। iQOO 9T की ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है।

iQoo 9T 5G Review: कैमरा

iQoo 9T 5G Review
iQoo 9T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सेल ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ आता है।

img 20220627 213319 631c351f20392
img 20220627 213324 631c35271f5f5

img 20220630 223836 631c353f24cf5

फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO 9T का कैमरा हमें पसंद आया। इसका डायनेमिक रेंज और कलर बढ़िया है। कैमरे का मैक्रो मोड हमें पसंद आया।

img 20220630 223756 631c35573e22e
img 20220630 224126 631c356c20127

अल्ट्रा वाइड एंगल की तस्वीरें भी डीटेल के साथ क्लिक होती हैं। लो लाइट में भी फोन अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। फ्रंट कैमरा बेस्ट तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक है। कैमरे के साथ V1+ चिप मिलता है जिसे लेकर बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी का दावा है।

img 20220630 224203 631c358eb3d55
img 20220713 113219 631c35992033a

iQoo 9T 5G का कैमरा लो लाइट में न्वाइज को भी अच्छे से मैनेज करता है। कुल मिलाकर iQoo 9T 5G का कैमरा बेस्ट तो नहीं लेकिन खराब भी नहीं कहा जा सकता। कुछ सैंपल तस्वीरें आप  देख सकते हैं।

ALSO READ  Oppo will stop including chargers: Oppo का झटका, फोन के साथ नहीं देगा चार्जर

iQoo 9T 5G Review: बैटरी

iQoo 9T 5G Review
iQOO 9T में 4700mAh की बैटरी है जो आराम से दिनभर साथ देती है। हाई ग्राफिक्स पर भी गेम खेलने पर बैटरी तेजी से खत्म नहीं होती है। वैसे तो इसमें सिंगल स्पीकर है लेकिन उसकी आवाज लाउड है। iQoo 9T 5G के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग भी दी है। महज 10 मिनट में बैटरी 40-45 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और 25-30 मिनट में फुल चार्ज। कनेक्टिविटी के लिए iQoo 9T 5G में  5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, एफएम रेडियो, USB टाईप-C पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक और ई-कंपास का सपोर्ट दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपेंसेशन (MEMC) और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

iQOO 9T को एक ऑलराउंडर और पावरपैक स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसमें जरूरत की सभी फीचर्स आपके मिलते हैं। लेटेस्ट प्रोसेसर से लेकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर तक मिलते हैं। बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग मार्केट के ट्रेंड के मुताबिक है ही। iQOO 9T की बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर भी कोई शिकायत नहीं है।

Check Products on Amazon

iQOO 9T 5G (Legend, 12GB RAM, 256GB Storage) | Snapdragon® 8+ Gen 1 | 120W FlashCharge | 120Hz E5 AMOLED Display | Extra Rs.5000 Off on Exchange

Rs. 59,999
Rs. 54,999
Amazon.in
as of August 12, 2024 5:56 am

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now