iQoo 9T 5G: iQoo का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 16 मिनट में होगा फुल चार्ज, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,700mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

स्मार्टफोन ब्रांड iQoo की फ्लैगशिप सीरीज 9 में एक और स्मार्टफोन की एंट्री हो गई है। कंपनी ने आज यानी 2 अगस्त को iQoo 9T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,700mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानतें है फोन में आपको और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।

iQoo 9T 5G की कीमत

iQoo 9T 5G को अल्फा और लिजेंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। iQoo 9T 5G को 2 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। आईसीआईसीआई ( ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

iQoo 9T 5G की स्पेसिफिकेशन

iQoo 9T 5G एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

ALSO READ  Infinix InBook X1 Neo: इनफिनिक्स का नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, 25 हजार से कम हैं दाम, मिलते हैं दमदार फीचर्स

iQoo 9T 5G का कैमरा

iQoo 9T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सेल ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQoo 9T 5G की बैटरी 

iQoo 9T 5G में 4,700mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस 0 से 50 फीसदी तक केवल 8 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए iQoo 9T 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, एफएम रेडियो, USB टाईप-C पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक और ई-कंपास का सपोर्ट दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपेंसेशन (MEMC) और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Source

Check Products on Amazon

iQOO 9 5G (Legend, 12GB RAM, 256GB Storage) | Qualcomm Snapdragon 888+ | 120W FlashCharge | Upto 12 Months No Cost EMI

Rs. 54,990
Rs. 43,990
Amazon.in
as of December 20, 2024 5:47 am

iQOO 9 Pro 5G (Legend, 8GB RAM, 256GB Storage) | Snapdragon 8 Gen 1 Mobile Processor | 120W FlashCharge | Upto 12 Months No Cost EMI

Rs. 74,990
Rs. 39,990
Amazon.in
as of December 20, 2024 5:47 am

iQOO 9 SE 5G (Space Fusion, 8GB RAM, 128GB Storage) | Qualcomm Snapdragon 888 | 66W Flash Charge

Rs. 39,990
Rs. 29,990
Amazon.in
as of December 20, 2024 5:47 am
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now