iPhone 14 and iPhone 14 pro max Pre-Booking: शुरू हुई प्री-बुकिंग्स, 16 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iPhone 14 and iPhone 14 pro max Pre-Booking: iPhone 14, iPhone 14 Pro Max की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी, Apple प्रशंसकों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और 30 अन्य देशों में शुक्रवार, 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे IST से iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। 9 सितंबर को प्री-ऑर्डर के बाद, पहला आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स ऑर्डर 16 सितंबर को ग्राहकों तक पहुंचने लगेंगे. हालांकि, आईफोन 14 प्लस ऑर्डर 7 अक्टूबर को आएंगे.

iPhone 14 and iPhone 14 pro max Pre-Booking: कीमत और कलर ऑप्शन्स 

भारत में, खरीदार iPhone 14 Pro को 1,29,900 रुपये में और iPhone 14 Pro Max को 1,39,900 रुपये में, 6.1-इंच iPhone 14 को 79,900 रुपये में और 6.7-इंच iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे और iPhone 14 और iPhone 14 Plus मिडनाइट, ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं.

iPhone 14 सीरीज ऑफर – कैशबैक और एक्सचेंज

ब्रांड ने अपनी iPhone 14 सीरीज के लिए कुछ दिलचस्प लॉन्च ऑफर पेश किए हैं, ऐप्पल अपने आधिकारिक ऐप्पल स्टोर वेबसाइट पर आईफोन 14 और 14 प्रो मॉडल के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक का 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है. साथ ही, ग्राहकों को iPhone 14 सीरीज के सभी डिवाइसेज के लिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा. ऐसे में आप अगर इन्हें खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज से इसके लिए प्री-बुकिंग की जा सकती है और ग्राहक इन्हें घर मंगवा सकते हैं.

ALSO READ  Saregama Carvaan Keypad Phone: सारेगामा का पहला की-पैड फोन लॉन्च, मिलेंगे 1500 प्री-लोडेड गाने

Check Products on Amazon

iPhone 14 512GB Blue

Rs. 109,900
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

iPhone 14 128GB Starlight

Rs. 79,900
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

iPhone 14 128GB (Product) RED

Rs. 69,900
Rs. 65,490
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

iPhone 14 Pro 1TB Deep Purple

Rs. 179,900
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

iPhone 14 128GB Blue

Rs. 79,900
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

iPhone 14 512GB Purple

Rs. 109,900
Amazon.in
as of December 20, 2024 3:38 am

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now