iOS 16 Update on iPhones: इन 18 iPhone में आने वाला है सबसे बड़ा अपडेट, देखें लिस्ट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

iOS 16 Update on iPhones: एपल आज यानी 12 सितंबर को अपने नए ओएस iOS 16 का अपडेट जारी करने वाला है। iOS 16 का अपडेट iPhone 8 और इसके बाद के सभी मॉडल को मिलेगा। इसके अलावा iPhone SE के सेकेंड और थर्ड जेनरेशन को भी इसका अपडेट मिलेगा।

एपल आज यानी 12 सितंबर को अपने नए ओएस iOS 16 का अपडेट जारी करने वाला है। iOS 16 का अपडेट iPhone 8 और इसके बाद के सभी मॉडल को मिलेगा। इसके अलावा iPhone SE के सेकेंड और थर्ड जेनरेशन को भी इसका अपडेट मिलेगा। iOS 16 की लॉन्चिंग की घोषणा एपल ने पिछले सप्ताह ही अपने ‘Far Out’ इवेंट में की है। इस इवेंट में एपल ने iPhone 14 series, Apple Watch और AiPods Pro (2) को लॉन्च किया है। iOS 16 के साथ यूजर्स को फोकस मोड, नई लॉक स्क्रीन और प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। आइए उन सभी आईफोन की लिस्ट देखते हैं जिन्हें iOS 16 का अपडेट मिलने वाला है। इस रिपोर्ट में हम ios 16 के टॉप फीचर्स के बारे में भी जानेंगे।

iOS 16 Update on iPhones: अपडेट पाने वाली डिवाइस की लिस्ट

iOS 16 का अपडेट iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को मिलेगा।

ios 16 के टॉप फीचर्स: फोकस मोड

फोकस मोड को पहली बार iOS 15 के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे लॉकस्क्रीन के साथ भी पेश कर दिया गया है। अब यूजर्स फोकस मोड को लॉकस्क्रीन होने पर भी एक्टिव कर सकेंगे। फोकस मोड के लिए यूजर्स के पास स्पेशल वालपेपर और विजेट लगाने का भी विकल्प होगा। साथ ही एक क्लिक पर फोकस मोड से बाहर आने का विकल्प भी मिलेगा। फोकस मोड में टैब, अकाउंट, ईमेल, एप्स आदि को फिल्टर करने का विकल्प मिलेगा।

iOS 16 Update on iPhones: ios 16 के टॉप फीचर्स- आईमैसेज

एपल ने अपने मैसेंजर एप आईमैसेज के लिए एडिट का फीचर दे दिया है। आईओएस 16 के यूजर्स किसी भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे। यह एक तरह का अंडू फीचर है। एडिट के अलावा किसी मैसेज को रिकॉल (वापस) बुलाने का भी फीचर दिया गया है। ये सभी फीचर्स, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और सिग्नल जैसे एप्स में पहले से हैं। नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी मैसेज को अनरीड मार्क कर सेकेंगे। आईओएस 16 के साथ SharePlay भी आ रहा जिसकी मदद से एपल वॉच पर आईफोन के गाने, मूवी आदि को सिंक कर सकेंगे।

ios 16 के टॉप फीचर्स: सेफ्टी चेक

ios 16 के साथ एपल ने सेफ्टी चेक फीचर जोड़ा है। इससे उन लोगों की मदद होगी जो टॉक्सिक रिलेशनशिप में हो सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ कुछ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं। यह फीचर लोकेशन शेयर को भी रोकता है और प्राइवेसी को रीसेट करता है। इसके अलावा पार्टनर से मैसेज को भी सुरक्षित रखता है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

ALSO READ  Realme GT Neo 3 Vs OnePlus 10R 5G: अगर खरीदने की सोच रहे हैं इनमें से कोई फोन, तो जानें कौन है पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now