Intex Aqua Lions 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद, इंडियन स्मार्टफोन कंपनी इंटैक्स ने Intex Aqua Strong 5.1+ डिवाइस लॉन्च की है। Aqua Strong 5.1+ सस्ता 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 5,490 रुपए है और यह गोल्ड और ब्लैक कलर में बाजार में आएगा।
Intex Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन पुराने Aqua Strong 5.1 का अपग्रेड है, जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है, इसका 4G VoLTE सपोर्ट, इसके पिछले एडिशन सिर्फ LTE को सपोर्ट करता था। इसमें यूएसबी सपोर्ट, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, वॉल्यूम और पॉवर बटन जैसे फीचर हैं।
स्पैसिफिकेशन की बात करें, तो Intex Aqua Strong 5.1+ डुअल हाइब्रिड सिम (माइक्रो + माइक्रो/माइक्रोएसडी) को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 6.0 ओएस पर चलता है। इसमें 5-इंच की 197पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली GWCGA (480×854 pixels) डिस्प्ले लगी है। फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी की रैम का सपोर्ट है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें, तो Intex Aqua Strong 5.1+ में फ्लैश सपोर्ट के साथ f/2.8 अपरचर वाला 5-मैगापिक्सल का बैक कैमरा और फिक्स्ड फोकस टेक्नोलॉजी वाला 2-मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 2000एमएएच की ट्री दी गई है, जो 5 घंटे का टॉक टाइम देती है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, वाई-फाई और जीपीआरएस जैसे फीचर हैं। Intex Aqua Strong 5.1+ का कुल वजन 150.6 ग्राम है।
Intex Aqua Strong 5.1+ में एक स्मार्ट ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, फोन के गुम होने की सूरत में यूजर इस फीचर की मदद से डिवाइस का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा Intex Aqua Strong 5.1+ में कई वैल्यू ऐडड सर्विसेज जैसे miFon सिक्योरिटी, गेम प्ले, Vdioplay और क्यूआर कोड जैसे फीचर भी हैं।
[table id=36 /]