Google Street View: गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू 2016 में ग्लोबली लॉन्च हुआ था और अब 6 साल बाद इसे भारत समेत कई देशों में जारी किया गया है। भारत में स्ट्रीट व्यू मैप्स के लिए गूगल ने Genesys और Tech Mahindra के साथ साझेजारी की है।
गूगल ने एक लंबे इंतजार के बाद Google Street View फीचर को Google Maps के लिए लॉन्च कर दिया है। Google Street View की मदद से यूजर्स गूगल मैप्स में पैनोरमिक या आसान शब्दों में कहें तो 360 डिग्री मैप्स देख सकेंगे। गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू 2016 में ग्लोबली लॉन्च हुआ था और अब 6 साल बाद इसे भारत समेत कई देशों में जारी किया गया है। भारत में स्ट्रीट व्यू मैप्स के लिए गूगल ने Genesys और Tech Mahindra के साथ साझेदारी की है।
Street View फीचर को गूगल ने Project Gullify नाम दिया है और अभी इसे 10 भारतीय शहरों में ही लॉन्च किया गया है। साल के आखिर तक यह फीचर 50 शहरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। दो साल में कंपनी का लक्ष्य 7,00,000 किलोमीटर मैपिंग करने की है। गूगल की जानकारी के मुताबिक, अभी 10 शहरों में 150,000 किलोमीटर की मैपिंग घरेलू कंपनियों द्वारा की गई है।
1,50,000 किलोमीटर सड़क की हुई 360 डिग्री स्कैनिंग
गूगल ने नए फीचर की लॉन्चिंग के साथ बताया है कि गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर के लिए 10 शहरों की 1,50,000 किलोमीटर सड़क की 360 डिग्री स्कैनिंग की गई है। इस साल के अंत तक इसे 50 शहरों में किया जाएगा। गूगल के साथ साझेदारी के तहत टेक महिंद्रा ने महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियों को कैमरे के साथ उपलब्ध कराया है। बता दें कि स्ट्रीट व्यू के प्रस्ताव को सरकार ने 2016 में सुरक्षा कारणों से खारिज कर दिया था। इन 10 शहरों में बैंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर के नाम शामिल हैं।
स्ट्रीट व्यू फीचर को इस्तेमाल करने की बात करें तो भारत में Google Maps को फोन या कंप्यूटर पर खोलकर यूजर्स किसी भी 10 शहर की सड़कों को ज़ूमइन कर सकते हैं और इसके बाद उसे देखने के लिए टैप कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि स्ट्रीटव्यू फीचर में स्थानीय कैफे और सांस्कृतिक जगहों से जुड़ी जानकारी होगी।
देखें 10 शहरों के नाम की लिस्ट
- अहमदनगर
- अमृतसर
- बेंगलुरू
- चेन्नई
- दिल्ली
- हैदराबाद
- मुंबई
- नासिक
- पुणे
- वड़ोदरा
घरेलू पार्टनर के तहत होगा डाटा कलेक्शन
गूगल ने कहा है कि भारत में स्ट्रीट व्यू के लिए डाटा कलेक्शन भारतीय पार्टनर की मदद से किया जाएगा। Street View API भी डेवलपर्स के लिए जारी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहला देश है यहां गूगल ने स्ट्रीट व्यू के डाटा के लिए लोकल पार्टनर के साथ साझेदारी की है।
क्या है गूगल का स्ट्रीट व्यू?
गूगल का स्ट्रीट व्यू गूगल अर्थ में पहले से ही है और अन्य देशों में भी लाइव है। स्ट्रीट व्यू की मदद से आप किसी जगह की मैप को ठीक उसी तरह देख सकते हैं, जैसा कि आप खुद उस जगह पर खड़े होकर देखते हैं। स्ट्रीट व्यू में किसी खास इलाके के तापमान के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा नए अपडेट के बाद किसी सड़क या इलाके की तय स्पीड लिमिट भी दिखेगी।