Fitbit ने Alta HR फिटनेस रिस्टबैंड लॉन्च किया है। फिटबिट का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला रिस्टबैंड है, जो लगातार हार्ट रेट ट्रेकिंग करता रहता है। Alta HR फिटनेस रिस्टबैंड की कीमत 14,999 रुपए है, जिसे 15 मार्च से 31 मार्च के बीच अमेजन इंडिया से प्री-ऑर्डर करके मंगाया जा सकता है। जबकि 15 अप्रैल से यह सिर्फ अमेजन पर ही मिलेगा। इसके बाद ही यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हीलियोस, जंबो और विजय सेल्स पर उपलब्ध होगा।
हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत तकरीबन $149 (9,900 रुपए) है। इसक साथ ही इसका स्पेशल एडिशन भी होगा, जो गन मेटल और रोज गोल्ड कलर में होगा और कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी है।
नया फिटनेस बैंड प्योरपल्स हार्ट रेट टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिसमें ऑटोमैटिक एक्सरसाइज रिक्गनाइजेशन, स्लीप ट्रेकिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर होंगे। कंपनी के मुताबिक इसकी 7 दिनों की बैट्री लाइफ होगी।
कंपनी से जारी रिलीज में कहा गया है कि Alta HR में कैलोरी बर्न का सही-सही पता लगाने के अलावा स्लीप ट्रेकिंग पर फोकस किया गया है। PurePulse टेक्नोलॉजी नेम एसिलेरमीटर लगा है, जिससे हार्ट रेट की सटीक पता लगाया जा सकेगा।
कंपनी ने स्लीपिंग को और बेहतर बनाने के लिए दो नए स्लीप फोकस फीचर, स्लीप स्टेजेज और स्लीप इनसाइट्स शामिल किए हैं। इन्हें स्लीप एक्सपर्ट्स के पैनल ने डेवलप किया है। स्लीप इनसाइट्स में बेहतर नींद के लिए पर्सनल गाइडेंस भी है।
स्लीप स्टेजेज Alta HR, Blaze और Charge 2 डिवाइसेज को भी एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज फिटबिट एप के जरिए सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह Fitbit.com पर भी उपलब्ध है। जबकि फिटबिट इनसाइट्स सभी फिटबिट डिवाइसेज के लिए उपलब्ध होगा।