Fire-Boltt Ninja Pro Plus Smartwatch: फायर-बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Ninja Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच को कंपनी ने निंजा सीरीज में रखा है। इस सीरीज में पहले से ही निंजा कॉल 2, निंजा कॉलिंग, निंजा प्रो मैक्स और निंजा 2 मैक्स शामिल हैं। नई स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर मिलेगी। स्मार्टवॉच काफी बड़े 1.69-इंच डिस्प्ले, HR और SpO2 मॉनिटर के साथ आती है, जो 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर वॉच की कीमत और सेल डेट की भी घोषणा कर दी है।
Fire-Boltt Ninja Pro Plus: कीमत
- फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस की कीमत 2,499 रुपये है और यह 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगी ।
- यह वॉच फ्लिपकार्ट पर ब्लैक, रेड, ब्लू, पिंक, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
- इस स्मार्टवॉच की एमआरपी 7,999 रुपये है यानी इसे स्मार्टवॉच पर 5,500 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।
Fire-Boltt Ninja Pro Plus: स्पेसिफिकेशन
- फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस में 1.69 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है।
- स्मार्टवॉच मेनू को एक्सेस करने और नेविगेट करने के लिए दाईं ओर एक बटन के साथ आती है।
- यह स्मार्टवॉच 30 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और प्रति मिनट दिल की धड़कन, कुल कैलोरी बर्न, फुट स्टेप , ट्रेवल डिस्टेंस को मॉनिटर और रिकॉर्ड करती है।
- इसके अलावा इसमें आपको SpO2 सेंसर भी देखने को मिलता है।
- स्मार्टवॉच फीमेल हेल्थ फीचर श्वास और नींद की ट्रैकिंग को भी ट्रैक करने में सक्षम है।
- इसके अलावा, वॉच एक SpO2 सेंसर के साथ आती है।
- यह फीमेल हेल्थ साइकिल, मेडिटेटिव ब्रीदिंग और स्लीप ट्रैकिंग को भी ट्रैक करने में सक्षम है।
- इसके अलावा, फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस 2048 और फ्लैपी बर्ड क्लोन जैसे कुछ बिल्ट-इन गेम्स के साथ आती है।
- अन्य फीचर्स में 2 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग, क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्प्लिट-स्क्रीन ऑप्शन, वेदर अपडेट और बहुत कुछ शामिल हैं।
Fire-Boltt Ninja Pro Plus: बैटरी लाइफ
फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस की बैटरी लाइफ की बात करें तो घड़ी को एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं इस स्मार्टवॉच में 2048 बिल्ट-इन गेम्स और एक फ्लैपी बर्ड क्लोन भी हैं।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]