Fire-Boltt Dynamite, Ninja Calling Pro Smartwatch भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं। इन वॉच में हेल्थ फीचर्स के साथ मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।  

भारतीय स्मार्टवॉच निर्माता Fire-Boltt ने एक साथ अपनी दो नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं। इन वॉच को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इन वॉच में हेल्थ फीचर्स के साथ मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।

Fire Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro की कीमत

Fire-Boltt Dynamite को 3,999 रुपये की कीमत और Ninja Calling Pro को 1,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इन वॉच को अनेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Check Products on Amazon

Fire-Boltt Dynamite Bluetooth Calling Smartwatch with Industry's Largest 1.81" Display, 120+ Sports Mode, IP68 Rating, Fast Charging, 100+ Watch Faces

Rs. 9,999
Rs. 2,499
Amazon.in
as of December 20, 2024 1:09 am

Fire-Boltt Ninja Call Pro Bluetooth Calling Smartwatch, AI Voice Assistance 1.69 HD Display, 100 Sports Modes, with SpO2 & Heart Rate Monitoring, IP67 240*280 Pixel High Resolution

Rs. 17,999
Rs. 999
Amazon.in
as of December 20, 2024 1:09 am

Fire Boltt Dynamite की स्पेसिफिकेशन

Fire Boltt Dynamite में 1.81 इंच के एचडी डिस्प्ले मिलती है, जो (240×286 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। वॉच के साथ 100 से अधिक क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। साथ ही वॉच में  कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वॉच में डायल पैड और कॉल लॉग का फीचर्स भी मिलता है। वॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 240mAh की बैटरी मिलती है, जो 8 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। वॉच के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि वॉच को 10 मिनट चार्ज करने पर पूरा दिन चलाया जा सकता है।

ALSO READ  Oppo K10 Smartphone Launch in India: ओपो ने लॉन्च किया धमाकेदार स्मार्टफोन, 15 हजार की कीमत में 128GB स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग

Fire Boltt Ninja Calling Pro की स्पेसिफिकेशन

Fire Boltt Ninja Calling Pro को 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो (240×280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। वॉच के साथ कॉलिंग फीचर्स और एआई वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स और मल्टिपल हेल्थ मोड का सपोर्ट दिया गया है। वॉच के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी दी गई है।

Check Products on Amazon

Fire-Boltt Dynamite Bluetooth Calling Smartwatch with Industry's Largest 1.81" Display, 120+ Sports Mode, IP68 Rating, Fast Charging, 100+ Watch Faces

Rs. 9,999
Rs. 2,499
Amazon.in
as of December 20, 2024 1:09 am

Fire-Boltt Ninja Call Pro Bluetooth Calling Smartwatch, AI Voice Assistance 1.69 HD Display, 100 Sports Modes, with SpO2 & Heart Rate Monitoring, IP67 240*280 Pixel High Resolution

Rs. 17,999
Rs. 999
Amazon.in
as of December 20, 2024 1:09 am

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version