Elista TT 14000AUFB Speaker: स्मार्ट होम अप्लाउंस मेकर Elista ने नए मेड इन इंडिया टावर स्पीकर पेश किया है। कंपनी के इस टावर को Elista TT 14000AUFB ट्विन टावर स्पीकर दिया गया है। Elista TT 14000AUFB को स्मार्ट टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह स्पीकर आपके घर की डिजाइन को भी आकर्षक बनाएगा और पार्टी को भी खास बनाएगा।
Elista TT 14000AUFB स्पीकर की कीमत
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Elista TT 14000AUFB ट्विन टावर को 15,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन ग्राहक इसे 10,500 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्पीकर भी है। कंपनी के पास पहले से ELS ST-8000AUFB और ELS ST-8000 MINI AUFB जैसे स्पीकर हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 9,999 रुपये और 6,999 रुपये है।
Elista TT 14000AUFB की स्पेसिफिकेशन
Elista TT 14000AUFB एक हेवी टावर स्पीकर है जिसके साथ 140W के ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इसकी बॉडी वुडन फिनिश के साथ आती है। दोनों स्पीकर की डिजाइन एक ही जैसी है और दोनों साथ में ही आते हैं। फ्रंट में ग्लॉसी और डार्क फिनिश है। बॉडी प्लास्टिक की है।
Elista TT 14000AUFB स्पीकर में AUX जैसे पोर्ट मिलते हैं और बास के अलावा वॉल्यूम के लिए भी अलग से बटन मिलते हैं। इसमें एक पोर्ट भी है जिसमें आप कैरोअके माइक को कनेक्ट कर सकते हैं। Elista ने अपने इस स्पीकर के साथ वायरलेस माइक भी दिया है। दोनों स्पीकर का कुल वजन 25 किलोग्राम है। स्पीकर के साथ बड़ी एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/elista-launches-made-in-india-twin-tower-speakers-with-140w-sound-output