Dyson V15 Detect Vacuum Cleaner Review: कामवाली वाली बाई की छुट्टी करेगा यह दमदार वैक्यूम क्लीनर, कमाल के हैं इसके फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Dyson V15 Detect Vacuum Cleaner Review: Dyson V15 Detect के साथ लंबी बैटरी और मजबूत मोटर दिया गया है। इसका संक्शन मोटर V12 के मुकाबले 1.5 गुना मजबूत है। इसके अलावा यह पहले वाले वर्जन के मुकाबले हल्का भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा यह डॉयसन का यह नया वैक्यूम क्लिनर… 

वैक्यूम क्लिनर की प्रमुख कंपनी Dyson ने Dyson V15 Detect को लॉन्च कर दिया है जो कि एक कॉर्डलेस वैक्यूम क्लिनर है। Dyson V15 Detect कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल वैक्यूम क्लिनर है। इसकी डिजाइन काफी हद तक Dyson V12 जैसी है। इसे खासतौर पर पालतू जानवरों के बाद और हेवी धूल को साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है। Dyson V15 Detect के साथ लंबी बैटरी और मजबूत मोटर दिया गया है। इसका संक्शन मोटर V12 के मुकाबले 1.5 गुना मजबूत है और यह पहले वाले वर्जन के मुकाबले हल्का भी है। बेहतर सफाई के लिए इसमें ग्रीन लेजर लाइट भी दी गई है। Dyson V15 Detect की कीमत 62,900 रुपये रखी गई है और इसे डायसॉन के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा यह डॉयसन का यह नया वैक्यूम क्लिनर…

Dyson V15 Detect Review: स्पेसिफिकेशन

Dyson V15 Detect Review

सबसे पहले बात यह है कि यह एक कॉर्डलेस वैक्यूम क्लिनर है तो आप इसे चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते है। इसमें 240 एयरवॉट का मोटर है। इसका रन टाइम 60 मिनट है यानी एक बार की चार्जिंग के बाद आप इसे 1 घंटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले भी है जो कि गंदगी और बैटरी लेवल के अलावा मोड के बारे में जानकारी देती है। इसके साथ 0.54 लिटर का बिन मिलता है। इसके साथ दो साल की वारंटी मिल रही है। बॉक्स में एक चार्जर भी मिलता है।

ALSO READ  Buy Dual Rear Cameras Micromax Evok Dual Note at Flipkart, Starting at ₹ 9,999

4393d29b fc7a 432f 98a5 208f9fbbce5d 62de2a1990d40

बालों को साफ करने के लिए इसमें अलग से एक क्लिनर मिलता है। Dyson V15 Detect में Piezo सेंसर है जो कि गंदगी की साइज को डिटेक्ट करता है। यह सेंसर गंदगी वाले कण को एक सेकेंड में 15,000 बार गिनती करता है और फिर डिस्प्ले पर रिजल्ट देता है। किसी भी वैक्यूम क्लिनर के साथ सबसे बड़ी समस्या बालों को लेकर होती है। ये बाल क्लिनर ब्रश में बुरी तरह से फंसे जाते हैं लेकिन Dyson V15 Detect की डी-टैंगलिंग टेक्नोलॉजी के कारण बाल क्लिनर ब्रश में फंसते नहीं हैं।

Dyson V15 Detect Review: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो हमने पहले ही बताया है कि Dyson V15 की डिजाइन Dyson V12 जैसी है। इसमें भी बिन नीचे की ओर नहीं बल्कि मोटर के साथ पीछे की ओर मिलता है। पीछे की ओर एक एलसीडी पैनल भी मिलता है जिसके साथ एक बटन मिलता है। स्क्रीन गंदगी के टाईप के बारे में भी जानकारी देती है।

a31afba6 19a2 474f 8db5 a6ea872acf35 62de2a57d5f8f

बटन की मदद से आप Dyson V15 Detect के क्लिनिंग मोड को बदल सकते हैं और बैटरी लेवल देख सकते हैं। इसके साथ एक डॉकिंग स्टेशन मिलता है जिसे किसी दीवार में फिट करके उसमें आप वैक्यूम क्लिनर को टांग सकते हैं।

attachments 1 62de2add684af

सबसे अच्छी बात है कि सफाई करने वाली रोलिंग ब्रश बार को आप थोकर साफ कर सकते हैं। साथ एक डॉकिंग स्टेशन मिलता है जिसे किसी दीवार में फिट करके उसमें आप वैक्यूम क्लिनर को टांग सकते हैं। इसके साथ बालों की सफाई, कोने की सफाई आदि के लिए कई तरह के अटैचमेंट मिलते हैं।

Dyson V15 Detect Review: परफॉर्मेंस

Dyson V15 Detect Review

इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि Dyson V15 Detect एक पावरफुल वैक्यूम क्लिनर नहीं है। इसका वैक्यूम पावर जबरदस्त है। आप दीवार की सफाई कर रहे हों या फर्श की, Dyson V15 Detect हर मामले में अपनी परफॉर्मेंस शानदार देता है। इसके मोटर का आरपीएम 125,000 है। ऐसे में आपको शानदार सफाई के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिव्यू के दौरान हमने इस वैक्यूम क्लिनर का इस्तेमाल टाइल्स  वाले फर्श और वॉल पुट्टी वाले दीवार को साफ करने में की। इसकी परफॉर्मेंस से हमें कोई दिक्कत नहीं है।

ALSO READ  Splash Proof Samsung Galaxy J7 Pro, Samsung Galaxy J7 Max Unveiled at ₹ 20,900 & ₹ 17,900 respectively

acd9d210 13d6 4fe3 972f dcaede95ba8f 62de2b8e01def

मोटर की खास बात यह है कि सफाई के मुताबिक यह स्पीड को एडजस्ट करता है यानी यदि किसी जगह पर अधिक गंदगी है तो आपको मैनुअल तौर पर स्पीड बढ़ाने की जरूरत नहीं है, बल्कि ऐसी स्थिति में मोटर की स्पीड अपने आप अधिक हो जाती है।

53c11c63 47a2 41a8 a9ec 879f68ed2f0a 62de2bd088202

इसके साथ मिलने वाला लेजर क्लिनर हेड जबरदस्त है। इसमें दी गई लेजर लाइट की मदद से वो गंदगी भी दिख जाती हैं जो आमतौर पर नजर नहीं आती हैं। लाइट को ऑन-ऑफ करने के लिए एक बटन भी दिया गया है। इसमें पीछे की ओर एक हेपा फिल्टर भी मिलता है।

d00d3261 7522 4dac ae06 b3603c29a574 1 62de2bef1bee0

यह वैक्यूम क्लिनर पांच स्टेज फिल्टरेशन के साथ आता है जिसे लेकर कंपनी ने 0.3 माइक्रोन तक की गंदगी को 99.9 फीसदी तक साफ करने का दावा किया है। Dyson V15 Detect का मोटर डायनेमिक लोड सेंसिंग (DLS) टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कि फर्श के हिसाब से संक्शन पावर को एडजस्ट करता है।

dyson 62de2caceee38

इसमें दिए गए 14 रूट साइकलोन किसी भी तरह की गंदगी को साफ करने में सक्षम हैं। इसके बिन को खाली करना बहुत ही आसान है। बालों की सफाई के लिए खास तौर पर Digital Motorbar क्लिनर मिलता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें बाल फंसते नहीं हैं। ज्यादा गंदगी है तो आपको बूस्ट में और कम है तो इको मोड में सफाई करनी चाहिए। इको मोड में बैटरी भी लंबी चलती है।

1e7f4704 4cd8 483d be1c 8825241b52ea 62de2c0cbd7c5

Dyson V15 Detect को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है। रोबो क्लिनर के मुकाबले इस तरह के पोर्टेबल वैक्यूम क्लिनर कारगर होते हैं। खास बात यह होती है कि इसमें कंट्रोल आपका होता है और जहां चाहें जिस तरह से चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कोने कोने की सफाई कर सकते हैं। Dyson V15 Detect शोर नहीं करता है।

ALSO READ  Crossbeats Ignite Lyt Smartwatch: लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच, कीमत है 2,000 रुपये से भी कम, फीचर भी हैं धांसू

Dyson V15 Detect Review: बैटरी

Dyson V15 Detect Review

Dyson V15 Detect की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने एक घंटे के बैकअप का दावा किया है लेकिन रिव्यू के दौरान एक बार की फुल चार्जिंग के बाद हमें करीब 40 मिनट का बैकअप मिला। बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। ऐसे में Dyson V15 Detect की बैटरी लाइफ खराब नहीं कही जाएगी। चार्जिंग के लिए बॉक्स में आपको एक पिन चार्जर मिलता है। कंपनी चाहे तो भविष्य में अपने नए वैक्यूम क्लिनर को टाईप-सी चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है, क्योंकि अब तमाम तरह की डिवाइस टाईप-सी चार्जिंग के साथ आ रही हैं।

dyson v15 detect review 2 62de2e33e7a06

तो कुल मिलाकर कहें तो Dyson V15 Detect सभी तरह के फर्श और सभी जगहों की सफाई के लिए बेस्ट है। इससे आप घर के किसी भी कोने की सफाई बारिकी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सीलिंग फैन से लेकर टीवी स्टैंड आदि की भी सफाई कर सकते हैं। इसका सेटअप और इस्तेमाल करना भी आसान है। कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। Dyson V15 Detect का लेजर क्लिनर हेड और इसका पावरफुल मोटर इसे खास बनाता है और वैक्यूम क्लिनर मार्केट का सबसे मजबूत प्लेयर बनाता है

Source

Check Products on Amazon

Dyson V15 Detect Intelligent Cord-Free Vacuum Cleaner

Rs. 65,900
Rs. 62,900
Amazon.in
as of December 19, 2024 10:39 pm

Dyson V12 Detect Slim Total Clean Cord-Free Vacuum Cleaner

Rs. 58,900
Rs. 47,900
Amazon.in
as of December 19, 2024 10:39 pm
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now