Discount on iPhone 13 iPhone 12 iPhone 11: आईफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, दाम 39999 रुपये से दाम शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Discount on iPhone 13 iPhone 12 iPhone 11: iPhone 14 के लॉन्च होने में करीब एक हफ्ता बाकी बचा है। Apple ने पुष्टि कर दी है कि आईफोन 14 सीरीज से 7 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा। iPhone 14 Series के प्री-ऑर्डर और सेल के बारे में भी जल्द जानकारी मिलने की उम्मीद है। लेकिन अगर आप आईफोन लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पुराने iPhones पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया गया है। कंपनी iPhone 13 के अलावा iPhone 12, iPhone 11 पर छूट दे रही है। जानें ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

iPhone 13 discount offer price

बात करें iPhone 13 की तो फ्लिपकार्ट से यह आईफोन 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि हैंडसेट को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह ऑफर 128 जीबी स्टोरेज वाले सभी कलर वेरियंट के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा हैंडसेट को 19,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को SBI Mastercard डेबिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत और HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये तक छूट मिलेगी। आईफोन 13 पर मिल रहा यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है।

iPhone 12 discount offer price

बात करें iPhone 12 की तो इसके 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर छूट दी गई है। 64 जीबी स्टोरेज वेरियटं को 59,999 रुपये जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इन दोनों हैंडसेट को लेने पर 17,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। एसबीआई डेबिट कार्ड यूजर इस फोन को 10 प्रतिशत डिस्काउंट पर ले सकते हैं।

ALSO READ  Xiaomi Launched Yi 4K Action Camera, Starts From ₹ 6,990, Also Launched Security Cameras

Flipkart

iPhone 11 discount offer price

बात करें आईफोन 11 की तो इसके 28 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदने का मौका है। इन दोनों मॉडल्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 16,000 रुपये तक छूट मि जाएगी।

खबरें हैं कि ऐप्पल की नई आईफोन सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max वेरियंट लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीद है कि इस साल कंपनी iPhone 14 Mini से भी पर्दा उठा सकती है। इस साल आने वाले नए आईफोन में नॉच नहीं मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रो मॉडल्स में दो डिस्प्ले कटआउट दिए जाएंगे। एक में Face ID और एक में फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Source:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment