Crossbeats Ignite Grande: इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती है यह Smartwatch, जानें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Crossbeats Ignite Grande स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, इसमें 1.75 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है।

Crossbeats ने अपनी नई Crossbeats Ignite Grande स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है। Crossbeats Ignite Grande स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जिसमें 1.75 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वॉच को Crossbeats Xplore एप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है, जो कि एक मेड इन इंडिया एप है। वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है। चलिए जानतें हैं इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Crossbeats Ignite Grande की कीमत

Crossbeats Ignite Grande को आर्कटिक ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे और सेफियर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसे Crossbeats की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। हालांकि अब तक वॉच की सेल शुरू नहीं हुई है।

Crossbeats Ignite Grande के स्पेसिफिकेशन

Crossbeats Ignite Grande में Realtek 8763 प्रोसेसर और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है। वॉच में 1.75 इंच की अल्ट्रा एचडी LTPS डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और (320×385 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Crossbeats Ignite Grande स्मार्ट वॉच मल्टी हेल्थ और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। वॉच को Crossbeats Xplore एप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने Crossbeats Xplore एप को लेकर यूजर्स की बेहतर प्राइवेसी का दावा भी किया है।

ALSO READ  Realme GT 2 Pro Launch in India: 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 766 सेंसर के साथ आता है यह स्मार्टफोन, OnePlus 10 Pro को देता है टक्कर

Crossbeats Ignite Grande की बैटरी

 बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि Crossbeats Ignite Grande को फास्ट चार्ज किया जा सकता है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद ब्लूटूथ कॉलिंग के बिना 7 दिन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चलाया जा सकता है। Crossbeats Ignite Grande के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीप ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

Source

Check Products on Amazon

Newly launched Crossbeats Ignite Grande Mono Channel Bluetooth Calling Smart Watch with 1.75 inch UHD LTPS Display, SNAPCharge™, Fatigue, Emotion & Stress Test, 10 Days Battery, 200+ Watch Faces-Grey

Rs. 9,999
Rs. 3,499
Amazon.in
as of December 22, 2024 2:11 pm

Newly launched Crossbeats Ignite Grande Mono Channel Bluetooth Calling Smart Watch with 1.75 inch UHD LTPS Display, SNAPCharge™, Fatigue, Emotion & Stress Test, 10 Days Battery, 200+ Watch Faces-Blue

Rs. 9,999
Rs. 3,499
Amazon.in
as of December 22, 2024 2:11 pm

Newly launched Crossbeats Ignite Grande Mono channel Bluetooth calling smart watch with 1.75 inch UHD LTPS display, SNAPCharge™, Fatigue, Emotion & Stress test, 10 days battery, 200+ watch faces-Black

Rs. 9,999
Rs. 3,499
Amazon.in
as of December 22, 2024 2:11 pm

Crossbeats Ignite Spectra Premium Retina AMOLED Smart Watch BT Calling, 1.78-Inch Screen & Metal Body, AI Health Feature, 200+ smartwatch Faces Ultra HD Clear View, 15 Days Battery(Basil Green)

Rs. 9,999
Rs. 3,999
Amazon.in
as of December 22, 2024 2:11 pm

Crossbeats launches smartwatch named Ignite Grande, priced at Rs 3,499 - Times Now

August 5, 2022 - Times Now

Crossbeats launches smartwatch named Ignite Grande, priced at Rs 3,499  Times Now...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now