Crossbeats Ignite Grande स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, इसमें 1.75 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है।
Crossbeats Ignite Grande की कीमत
Crossbeats Ignite Grande को आर्कटिक ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे और सेफियर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसे Crossbeats की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। हालांकि अब तक वॉच की सेल शुरू नहीं हुई है।
Crossbeats Ignite Grande के स्पेसिफिकेशन
Crossbeats Ignite Grande में Realtek 8763 प्रोसेसर और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है। वॉच में 1.75 इंच की अल्ट्रा एचडी LTPS डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और (320×385 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Crossbeats Ignite Grande स्मार्ट वॉच मल्टी हेल्थ और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। वॉच को Crossbeats Xplore एप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने Crossbeats Xplore एप को लेकर यूजर्स की बेहतर प्राइवेसी का दावा भी किया है।
Crossbeats Ignite Grande की बैटरी
बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि Crossbeats Ignite Grande को फास्ट चार्ज किया जा सकता है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद ब्लूटूथ कॉलिंग के बिना 7 दिन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चलाया जा सकता है। Crossbeats Ignite Grande के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीप ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]