लाइफस्टाइल टेक ब्रांड Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Pulse Go Buzz को भारत में लॉन्च कर दिया है। ColorFit Pulse Go Buzz एक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाली वॉच है इसमें 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है। वॉच में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है, कनेक्टिविटी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस वॉच में 18 मीटर तक की कनेक्टिविटी रैंज मिलती है।
वॉच में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, जो 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में 150 क्लाउट बेस्ड वॉच फेसेस का विकल्प भी दिया गया है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। वॉच में कॉल लॉग फीचर्स भी मिलता है।
Noise ColorFit Pulse Go Buzz में ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन के साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग आदि शामिल हैं। Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है।
Noise ColorFit Pulse Go Buzz में कनेक्टिविटी के लिए v5.3 का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वॉच में SMS क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर और मौसम का भी अपडेट मिलेगा। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, स्क्रीन ब्राइटनिंग कंट्रोल और फाइंड माय फोन का भी विकल्प है।