Buy Budget Tablets Under Rs 20000: ये सस्ते टैबलेट देंगे आपको ‘iPad’ की फीलिंग, जेब पर नहीं पड़ते भारी!

Photo of author

By DT News Desk

4.7/5 - (3 votes)

Buy Budget Tablets Under Rs 20000: कोरोना काल के दौरान स्कूली बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गई थी। जिसके चलते टैबलेट की मांग में इजाफा हुआ था। वहीं अब तीसरी लहर के बाद बच्चों के स्कूल फिर से ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गए हैं, लेकिन कोरोना की चौथी लहर का खतरा अभी भी बरकार है। पता नहीं कब चौथी लहर आ जाए और क्लास फिर से ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट हो जाए। बेहतर होगा कि समय से पहले ही टैबलेट खरीद लें। इस बाजार में सिम कार्ड और वाई-फाई वाले दोनों तरह के टैबलेट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 20 हजार से रुपये से कम है। अगर आप सस्ता टैबलेट खरीदना चाह रहे हैं, तो आइए जानते हैं 20 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध टैबलेट्स के बारे में…

Nokia T20

  • इस टैब में 2K डिस्प्ले और 8200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15 घंटों की वेब ब्राउजिंग को सपोर्ट करती है।
  • इस टैब में दो साल फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का मौका मिलेगा और तीन साल तक हर महीने मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
  • Nokia T20 की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत Wi-Fi वैरिएंट और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की है।
  • 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और Nokia T20 के 4G मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है।

Samsung Galaxy Tab A8

  • Samsung Galaxy Tab A8 में 7040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
  • Galaxy Tab A8 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज (WiFi) की कीमत 17,999 रुपये है।
  • वाई-फाई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है।
  • टैब के LTE के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है।
  • एलटीई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इसमें चार स्पीकरों के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
  • सैमसंग के इस टैब में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा, रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकता है।
  • इसे 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में खरीदा जा सकेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
ALSO READ  Huawei Honor MediaPad T3, MediaPad T3 10 Launched with 2GB and 3GB RAM Variant, Start at ₹ 12,999

Lenovo Tab K10

  • Lenovo Tab K10 टैब में 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले दी गई है।
  • Lenovo Tab K10 में मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
  • Lenovo Tab K10 के Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
  • Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं।
  • टैब में मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
  • इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme Pad

  • Realme Pad में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट मिलता है।
  • रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है।
  • Realme Pad के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
  • टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।
  • टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme Pad में 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की क्विक चार्जिंग से लैस है।
ALSO READ  Oppo Pad Air Vs Moto Tab G62: 20 हजार की रेंज में खरीदना है टैबलेट, जानें कौन है बेस्ट

Lava tab

  • लावा के तीन टैबलेट Lava Magnum XL, Aura और Ivory बाजार में उपलब्ध हैं।
  • लावा के इन टैबलेट की शुरुआती कीमत 7,399 रुपये है।
  • सभी टैब में Wi-Fi+4G का सपोर्ट मिलता है।
  • Lava Magnum XL में 10.1 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
  • Lava Magnum XL में 6100mAh की बैटरी मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 390 निट्स है।
  • इस टैब में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=item]

[content-egg module=Flipkart template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment