Budget Smartphone Nokia G21: नोकिया लाया सस्ता स्मार्टफोन, मिलते हैं तीन शानदार कैमरे, ये हैं कीमतें

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Budget Smartphone Nokia G21: नोकिया ने जी सीरीज के एक नए स्मार्टफोन Nokia G21 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia G21 में तीन दिन की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। Nokia G21 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसका मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Samsung Galaxy M32 जैसे स्मार्टफोन के साथ होने वाला है।

Budget Smartphone Nokia G21: कीमत

  • Nokia G21 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।
  • इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है।
  • Nokia G21 को डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • Nokia G21 को इसी साल जनवरी में रूस में लॉन्च किया गया था।

Nokia G21: स्पेसिफिकेशन

  • Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स है।
  • Nokia G21 में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • Nokia G21 में एंड्रॉयड 11 है।
  • Nokia G21 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
  • फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • Nokia G21 में दो माइक्रोफोन हैं जिनके साथ OZO Spatial ऑडियो का सपोर्ट है।
  • फोन में 5050mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है, हालांकि बॉक्स में 10w का ही चार्जर मिलेगा।
ALSO READ  OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition 22 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें और क्या मिलेगा खास

Nokia G21: कैमरा

  • Nokia G21 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।
  • दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए नोकिया के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment