Boult AirBass ENCore X Earbuds: ये ईयरबड्स हैं बेहद खास, कीमत है मात्र 1,799 रुपये

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Boult AirBass ENCore X Earbuds: Boult Audio ने नए ईयरबड्स ENCore X को लॉन्च किया है। कास बात यह है कि इन ईयरबड्स के साथ एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जिसके साथ Pro+ कॉलिंग भी मिलेगा। इस ईयरबड्स के साथ क्वॉड माइक सेटअप मिलता है। Boult AirBass ENCore X के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। AirBass ENCore X की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से आठ अप्रैल से होगी।

Boult AirBass ENCore X Earbuds: फीचर्स

  • ENCore X की बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा है।
  • ENCore X में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है।
  • बैटरी को लेकर दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक मिलेगा।
  • वाटर रेसिस्टेंट के लिए Boult AirBass ENCore X को IPX5 की रेटिंग मिली है।
  • ईयरबड्स की सबसे खास बात यह है कि इसे आप मोनोपॉड और स्टीरियो मोड दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके साथ सिलिकॉन ईयरटिप दिया गया है। इसकी बॉडी प्रीमियम प्लास्टिक की है।
  • कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। टच कंट्रोल से आप वॉल्यूम एडजस्ट कर सकेंगे और ट्रैक बदल सकेंगे।
  • इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

इससे पहले इसी साल जनवरी में Boult ने अपने Audio ProBass ZCharge को लॉन्च किया था। है। ProBass ZCharge के साथ कंपनी ने शानदार बास के अलावा जबरदस्त बैटरी बैकअप का दावा किया था। Boult Audio ProBass ZCharge की बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप मिलता है। साथ ही, चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट और इनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

ALSO READ  Huawei's Dual Camera Smartphone Honor 6X Price slash in India, Buy at ₹ 11,999 via Amazon

[content-egg module=AmazonNoApi template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment