Blinkit Apple iPhone 14 delivery: iPhone 14 series के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हुए हैं। इनमें से iPhone 14 Plus के अलावा सभी प्रोडक्ट की बिक्री शुरू हो गई है। iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।
एपल की नई iPhone 14 Series की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा एपल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आईफोन 14 की बिक्री हो रही है। इसी बीच क्विक डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी Blinkit ने भी iPhone 14 सीरीज की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Blinkit ने ट्वीट करके कहा है कि उसने आईफोन 14 की डिलीवरी के लिए एपल के रिसेलर के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दिल्ली और मुंबई में Blinkit, iPhone 14 की डिलीवरी करेगा। Blinkit ने यह सर्विस आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए शुरू की है।
कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि अब आईफोन की डिलीवरी भी मिनटों में होगी। Blinkit के ट्वीट में देखा जा सकता है कि आईफोन 14 की डिलीवरी समय 8 मिनट दिखा रहा है यानी अब ग्रोसरी की तरह ही आईफोन की भी डिलीवरी होगी। Blinkit (पूर्व में Grofers) का हाल ही में Zomato ने अधिग्रहण किया है। यह डील 4,450 करोड़ में हुई है।
iPhone 14 in minutes!
We have partnered with @UnicornAPR to bring Apple iPhone and accessories to Blinkit customers within minutes. Available in Delhi and Mumbai for now. Update to the latest @letsblinkit app version on your iOS and Android phones to buy. pic.twitter.com/EjhQ2GFY9A
— Albinder Dhindsa (@albinder) September 16, 2022
बता दें कि हाल ही में एपल ने iPhone 14 series, Watch Series 8 और Apple Watch SE 2 की बिक्री शुरू हुई है। इन सभी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पिछले सप्ताह एक इवेंट में हुई है।
iPhone 14 series के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हुए हैं। इनमें से iPhone 14 Plus के अलावा सभी प्रोडक्ट की बिक्री शुरू हो गई है। iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।