Blaupunkt SBA30 Soundbar: Blaupunkt ने लॉन्च किया 30 वॉट का साउंडबार, 14 घंटे चलेगी बैटरी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Blaupunkt SBA30 Soundbar: Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपने नए साउंडबार Blaupunkt SBA30 को लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt SBA30 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला साउंडबार है। Blaupunkt SBA30 में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी दी गई है जिसे लेकर एक बार की चार्जिंग के बाद 14 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।

Blaupunkt SBA30 के साथ चार स्पीकर हैं जिसे लेकर शानदार एचडी ऑडियो का दावा है। कंपनी ने अपने इस साउंडबार को लेकर हेवी बास का भी दावा किया है। Blaupunkt SBA30 में क्विलाइजर मोड भी मिलेगा जिसके साथ छह अलग-अलग म्यूजिक मोड्स हैं। Blaupunkt SBA30 में अलग से कैरोअके और गिटार पोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Blaupunkt SBA30 में लेटेस्ट ब्लूटूथ मोड दिया गया है। इस साउंडबार में एक डिस्प्ले भी दी गई है। इसके साथ एक रिमोट मिलेगा जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकेंगे। इस साउंडबार को मोबाइल, टैब, लैपटॉप या टीवी सभी तरह के गैजेट से कनेक्ट किया जा सकेगा। Blaupunkt SBA30 में ब्लूटूथ के अलावा AUX, USB, FM, मेमोरी कार्ड और TWS फीचर है। इस साउंडबार की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Blaupunkt BTW100 TWS को लॉन्च किया है। इसके साथ “ENC CRISPR” टेक्नोलॉजी दी गई है जिसे लेकर बेहतर न्वाइज कैंसिलेशन का दावा किया गया है। दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से ईयरबड्स कॉल के दौरान सिर्फ इंसानों की आवाज ही कैप्चर करेगा।

ALSO READ  OnePlus 10T 5G Launch Date: लॉन्चिंग से पहले ही OnePlus के इस फोन ने मचाया धमाल, खरीदने के लिए बेताब हो रहे लोग

Blaupunkt BTW100 TWS के साथ ओवल आकार का चार्जिंग केस मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 10mm का ड्राइवर है जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर और पंची ऑडियो का दावा है। ईयरबड्स को लेकर एचडी स्टीरियो साउंड का दावा है।

Source

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now