Best Smartphones Under 20000: देश में 5जी कनेक्टिविटी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही देश में 5जी सेवा शुरू हो सकती है, ऐसे में आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए 5जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन की जरूरत पड़ने वाली है। स्मार्टफोन मार्केट में पिछले दो साल में ही 5जी कनेक्टिविटी वाले कई फोन लॉन्च हो चुके हैं, और अब भी कई सारे शानदार स्पेसिफिकेशन वाले फोन लॉन्च हो रहे हैं। यदि आप भी 20 हजार रुपये तक की कीमत में वैल्यू फॉर मनी 5जी फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 20 हजार रुपये से कम में अच्छी स्पेसिफिकेशन वाले 5जी फोन के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
वनप्लस की ओर से आने वाला OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का सबसे कम कीमत वाला फोन है। यदि आप वनप्लस का फोन कम कीमत में लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Realme 9 5G Speed Edition
Realme 9 5G SE में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 मिलता है। फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट दिया गया है। Realme 9 5G SE में तीन रियर कैमरे, प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस मोनोक्रोम और तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है।
Moto G62 5G
Moto G62 5G भी 20 हजार के कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 20W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Redmi Note 11 pro plus
हालांकि इस फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, पर अब इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
[content-egg module=AmazonNoApi]
[content-egg module=Flipkart]