Asus Zenbook 17 Fold Laptop: Asus Zenbook 17 Fold में 17.3 इंच की फोल्डेबल OLED टच स्क्रीन मिलती है, जो 1,920×2,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 4:3 आस्पेक्ट रेशियो और 87 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है।
लैपटॉप ब्रांड असुस ने अपने नए फोल्डेबल लैपटॉप Asus Zenbook 17 Fold को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 17.3 इंच की फोल्डेबल OLED टच स्क्रीन मिलती है, जो 1,920×2,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। साथ ही इसमें DCI-P3 कलर गैमोट का 100 फीसदी कवरेज मिलता है। लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी की LPDDR5 रैम और 1 टीबी की SSD स्टोरेज मिलती है।
लैपटॉप के प्रोसेसिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 12th Gen Intel Core i7 मिलता है, जो Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ आता है। लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR5 रैम के साथ 1 टीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें दो thunderbolt 4 पोर्ट्स के साथ 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल का एआई कैमरा मिलता है, जो 3D नॉइस रिडक्शन के साथ आता है। साथ ही Asus Zenbook 17 Fold में Harman Kardon सर्टिफाइड डॉल्बी एटमोस साउंड वाले क्वाड स्पीकर मिलते हैं। लैपटॉप में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और एलेक्सा वॉयर असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।
Asus Zenbook 17 Fold लैपटॉप की बैटरी की बात करें तो इसमें 75Whr की बैटरी मिलती है, जो बिना फोल्डिंग स्क्रीन के 8.5 घंटे और फोल्डिंग के साथ 9.5 घंटे बैकअप दावे के साथ आती है। चार्जिंग के लिए 64W की USB Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।