Apple iPhone SE के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये हो गई है, वहीं 128GB और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमतें फिलहाल क्रमशः 34,999 रुपये और 44,999 रुपये हैं।
यदि आप भी iPhone के दीवाने हैं और कम कीमत में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। iPhone SE को अब तक की सबसे कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर iPhone SE को आप 15,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट iPhone SE पर 9,901 रुपये तक की छूट दे रहा है।
फ्लिपकार्ट पर यह डिस्काउंट iPhone SE के सभी मॉडल पर मिल रही है। iPhone SE के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये हो गई है, वहीं 128GB और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमतें फिलहाल क्रमशः 34,999 रुपये और 44,999 रुपये हैं।
यदि आपके पास कोई पुराना अच्छी कंडीशन में हैं तो आपको iPhone SE के साथ 17,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस ऑफर के साथ iPhone SE की कीमत महज 13,999 रुपये रह जाती है। फ्लिपकार्ट iPhone 11 के साथ 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। Flipkart इस आईफोन के साथ 10% की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है कि लेकिन इसके लिए SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा।
अब फीचर्स की बात करें तो Apple iPhone SE के साथ 4.7 इंच की एचडी रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें एपल का A13 बायोनिक चिपसेट है। iPhone SE के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के साथ वायरलेस और फास्ट दोनों है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/iphone-se-price-drops-on-flipkart-you-can-get-iphone-as-low-as-rs-15000