Apple iPhone SE 2022 Price Hike: भारत में हुआ 6000 रुपये तक महंगा, जानें नया दाम

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Apple iPhone SE 2022 Price Hike: Apple ने आखिरकार अपनी नई iPhone 14 Series लॉन्च कर दी है। हर बार की तरह, आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद पुरानी जेनरेशन के iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 के दाम कर दिए गए। लेकिन ऐप्पल के सबसे किफायती फोन iPhone SE 2022 5G के बेस मॉडल के दाम में 6000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है।

गौर करने वाली बात है कि आईफोन एसई 2022 5जी को भारत में इसी साल 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब लॉन्च के कई महीनों बाद यह फोन 49,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कीमत में यह इजाफा देश में आईफोन 14 की कीमत के ऐलान के बाद किया गया है। आईफोन 14 के स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआत 79,900 रुपये से होती है।

कंपनी ने अभी तक आईफोन एसई 2022 की कीमत बढ़ाने के किसी कारण का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर की वैल्यू के बीच बढ़ रहा गैप एक वजह हो सकती है। इसके अलावा, कीमत में इजाफे के लिए कम्पोनेंट और लॉजिस्टिक के बढ़ते दाम भी एक कारण हैं।

Apple iPhone SE 2022 Price Hike

iPhone SE 2022 की कीमत बढ़ी
ऐप्पल ने आईफोन एसई 2022 के तीनों स्टोरेज वेरियंट के दाम बढ़ा दिए हैं। जैसा कि हमने बताया कि 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट अब 49,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 48,900 रुपये की जगह 54,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 58,900 की जगह 64,900 रुपये में लिया जा सकता है।

ALSO READ  Whatsapp का नया अपडेट, आया middle finger emoji

ऐप्पल एसई 2022 स्मार्टफोन मिडनाइट, स्टारलाइट और PRODUCT RED कलर में उपलब्ध है।

iPhone SE 2022 Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन एसई 2022 में 4.7 इंच रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में डिस्प्ले के चारों तरफ चौंड़े बेज़ल दिए गए हैं। नीचे की तरफ चिन बेज़ल में Touch ID के लिए होम बटन दिया गया है। ऐप्पल के इस आईफोन में 5nm प्रोसेस पर बेस्ड A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

आईफोन एसई 2022 में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone SE 2022 में फोटोग्राफिक स्टाइल्स, डीप फ्यूजन, HDR4 आदि दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन iOS 15 के साथ आता है और इसमें नया iOS 16 अपडेट मिलेगा। SE 2022 स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस है।

Check Products on Amazon

Apple iPhone SE (128 GB) - (Product) RED (3rd Generation)

Rs. 48,900
Amazon.in
as of October 11, 2024 6:56 am

Source

ALSO READ  Best Deals on Smart Watches: Amazon और Flipkart पर मिल रही इन स्मार्टवॉच पर बंपर छूट, खरीदें 1500 रुपये से कम दामों में
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment