Apple iPhone 14 Series Pre Order: जानें कब से कर सकेंगे प्री ऑर्डर, यहां पढ़ें डिटेल्स

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Apple iPhone 14 Series Pre Order Date after Launch: ऐप्पल की नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 का लॉन्च इस साल के सबसे बड़े स्मार्टफोन लॉन्चेज में से एक है. इस सीरीज का दुनिया भर में फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चार मॉडल्स के साथ लॉन्च होने वाली इस सीरीज की लॉन्च डेट (iPhone 14 Launch Date) क्या होगी, इस बात का खुलासा आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है और फिलहाल ऐप्पल की तरफ से इस सीरीज को लेकर इतनी ही जानकारी आई है. रिपोर्ट्स में इस सीरीज की प्री ऑर्डर डेट और सेल डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है..

iPhone 14 Launch Date 

Apple ने कन्फर्म कर दिया है कि iPhone 14 सीरीज को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन सीरीज 7 सितम्बर, 2022 को लॉन्च हो रहा है. लॉन्च ईवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. खबरों की मानें तो इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, ये चार मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं.

iPhone 14 Pre Order 

अब आइए जानते हैं कि इस सीरीज के फोन्स को कब और कैसे प्री ऑर्डर किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि 7 सितम्बर, 2022 के लॉन्च के बाद 9 सितम्बर, 2022 को इस स्मार्टफोन को प्री ऑर्डर (iPhone 14 Pre Order) के लिए उपलब्ध किया जा सकता है. आपको बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को 16 सितम्बर, 2022 को सेल के लिए पेश कर दिया जाएगा.

ALSO READ  Saregama Carvaan Keypad Phone: सारेगामा का पहला की-पैड फोन लॉन्च, मिलेंगे 1500 प्री-लोडेड गाने

आपको बता दें कि Bloomberg की रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि ऐप्पल के रीटेल स्टोर स्टाफ को यह कहा भी गया है कि इसी डेट पर एक ‘बड़ा नया प्रोडक्ट रिलीज’ हो सकता है इसलिए उन्हें तैयार रहना चाहिए. भारत में इस फोन को कब प्री ऑर्डर किया जा सकेगा, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं आई है.

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version