Apple ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट को एपल ने ‘Far Out’ नाम दिया था जिसे लेकर उम्मीद की जा रही थी कि नए आईफोन के साथ टेलीफोटो या जूम लेंस मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Apple ने इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज के तहत चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro को लॉन्च किया गया है। रेगुलर और प्लस दोनों में ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल को ए16 के साथ लॉन्च किया गया है।
एपल ने इस बार iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं किया है। इस इवेंट में Apple Watch Series 8, Watch Pro, watch se के अलावा Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया गया है। AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया गया है। iphone 14 की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। iPhone 14 के साथ फोटोनिक इंजन दिया गया है। नए आईफोन का फ्रंट कैमरा पहले के मुकाबले दो गुना बेस्ट होगा।
iphone 14 की स्पेसिफिकेशन
iphone 14 की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसकी बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा है। iPhone 13 के साथ साल 2021-22 तीन ट्रिलियन फोटो क्लिक किए गए हैं। iPhone 14 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन पहले के मुकाबले फास्टर अपर्चर मिलेगा। लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी। कैमरे की डिजाइन को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आईफोन 14 के साथ स्पेशल एक्शन मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडीआर मोड भी है। iPhone 14 के साथ 5जी की कनेक्टिविटी दी गई है। नए आईफोन के साथ 250 टेलीकॉम कंपनियों का सिम सपोर्ट है। फोन में ईसिम मिलेगा। नए आईफोन में आप कई सारे ईसिम इंस्टॉल कर सकते हैं।
iPhone 13 के साथ साल 2021-22 तीन ट्रिलियन फोटो क्लिक किए गए हैं। iPhone 14 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन पहले के मुकाबले फास्टर अपर्चर मिलेगा। लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी। नए आईफोन के साथ सिर्फ ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा, हालांकि यह केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए ही है।
नए आईफोन के साथ क्रैश डिटेक्शन भी मिलेगा। iPhone 14 में 6.1 इंच की, जबकि iPhone 14 Plus के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का पैनल सुपर रेटिना XDR OLED है। iPhone 14 के साथ सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा दी गई है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए आप किसी भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे।
भारत में आईफोन 14 की कीमत
iPhone 14 Plus – शुरुआती कीमत 89,900 रुपये
iPhone 14 Pro – शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये
iPhone 14 Pro Max – शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये
iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro के फीचर्स
इसके साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलेगा। इसके साथ A16 चिपसेट दिया गया है। iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि अब तक किसी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इन दोनों फोन के साथ Apple proRAW भी मिलेगा। अब proRAW की रिकॉर्डिंग 48 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ की जा सकेगी। कैमरे के साथ नया एक्शन मोड और सिनमैटिक मोड 4के मिलेगा। प्रो मॉडल की बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा है। iPhone 14 PRO में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। iPhone 14 PRO की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और iPhone 14 PRO Max की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर है।