Ambrane Aerosync PB-10: इस मैग्नेटिक पावरबैंक में मिलती है 18W की टू वे फास्ट चार्जिंग

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Ambrane Aerosync PB-10: घरेलू कंपनी Ambrane ने अपना एक पावरबैंक भारत में पेश किया है। Ambrane Aerosync PB-10 एक वायरलेस पावरबैंक है जिसमें मैग्नेटिक सपोर्ट भी है। Ambrane Aerosync PB-10 के साथ 18W की टू वे फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसे आप एपल के मैगसेफ चार्जर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Ambrane Aerosync PB-10 के साथ 365 दिनों की वारंटी मिल रही है और इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Ambrane Aerosync PB-10 पावरबैंक उनके लिए खास है तो किसी किफायती मैगसेफ चार्जर की तलाश में हैं।  Ambrane Aerosync PB-10 के साथ एक बैक होल्डर भी मिलेगा जिसकी मदद से आप फोन को किसी भी वक्त, कहीं भी चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ Mag-Safe टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। Ambrane Aerosync PB-10 का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कर सकते हैं।

Ambrane AeroSync PB- 10 में 10000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी है जिसके साथ 15W और 22.5W QC/PD का आउटपुट है। इस पावरबैंक का इस्तेमाल वायरलेस और वायर दोनों तरीकों से हो सकता है। 22.5W की फास्ट चार्जिंग से आप किसी भी स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकते हैं।

Ambrane Aerosync PB-10 पावरबैंक खुद तीन घंटे और 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें पावर इनपुट के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इनपुट चार्जिंग भी 18W की फास्ट है। इसमें यूएसबी और टाईप-सी दोनों पोर्ट हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह पावरबैंक मल्टी लेयर सिक्योरिटी के साथ आता है, तो आपको पावरबैंक के गर्म होने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ALSO READ  Jio 5G Phone: गूगल संग मिल कर जियो लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5G फोन, जानें फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए Ambrane Aerosync PB-10 में एक टाईप-सी पोर्ट, दो टाईप सी PD आउटपुट और एक 1 USB QC चार्जिंग है। पावरबैंक को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक भारत में उसके 2 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं।

Source
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now