अमेजन इंडिया पर ‘Refurbished’ स्मार्टफोन

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Surplus.in और overcart.com की सफलता को देखते हुए अमेजन इंडिया भी Refurbished स्मार्टफोन के बाजार में कदम रख दिए हैं। अमेजन ने ऐसा Refurbished गुड्स की डिमांड में बढ़ोतरी को देखते हुए किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले 5 सालों में इस सेंगमेंट में स्पीडी ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि ग्लोबली Refurbished स्मार्टफोंस का बाजार 2017 तक 120 मिलियन का हो जाएगा। कस्टमर्स भी इस सेगमेंट  में इसलिए रूचि दिखा रहे हैं क्योंंकि महंगे ब्रांड्स के स्मार्टफोन उन्हें कम कीमत में और कंपनी वारंटी के साथ मिल जाते हैं।

अमेजन इंडिया ने एक नया सेक्शन Refurbished स्मार्टफोन शामिल किया है। अब कस्टमर्स यहां से मंहगे स्मार्टफोंस को कम बजट में ले सकते हैं। साथ ही अमेजन पर रिफर्बिशड फोन कीमत व पूरे स्पेसिफिकेशंस की जानकारी के साथ उपलब्ध होंगे।

अमेजन के Refurbished फोन सेक्शन में उपलब्ध फोन पर कस्टमर्स को 6 महीने वारंटी भी मिलेगी। यहां सैमसंग, एपल, वनप्लस, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स और लावा कंपनी के स्मार्टफोन भी हैं।

अमेजन ने इसके लिए दिल्ली रिफर्बिशड और अनबाॅक्स्ड प्रोडेक्ट की आॅनलाइन रिटेलर कंपनी Surpluss.in से साझेदारी की है।

About Refurbished

Refurbished फोन वे फोन होते हैं, जिनकी सील खुल जाती है। मैन्यूफैक्चर्रर्स या रिटेलर्स के यहां शिपिंग या अन्य वजहों से सील खुलने के बाद इन प्रोडक्ट्स को बाजार में नहीं उतारा जाता। ऐसा अकसर मल्टीपल शिपिंग साइकल के दौरान होता है या फिर थोड़े बहुत डिफेक्ट होने की वजह से कंपनी इसे साधारण रिटेल में उपलब्ध नहीं कराती है। कंपनी इन डिफेक्ट्स को ऑरिजनली ​ठीक कर प्रोडक्ट सेल के लिए उपलब्ध कराती है, साथ ही कंपनी वारंटी भी देती है। इसलिएऐसे प्रो़डक्ट्स को रिफर्बिश कहा जाता है।

ALSO READ  Subscribers can Rate Call Quality through TRAI MyCall App

 

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version