AMANI Air X TWS Earbuds: 10 घंटे तक लगातार लें म्यूजिक का मजा, कीमत है मात्र 1,299 रुपये

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

AMANI Air X TWS Earbuds: मोबाइल एसेसरीज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी अमानी (AMANI) ने नए ईयरबड्स AMANI ASP Air X भारत में लॉन्च किए हैं। इन दोनों ईयरबड्स को काफी हल्का बनाया गया है ताकि इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके।

AMANI Air X TWS Earbuds: कीमत

  • AMANI Air X TWS की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है।
  • इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • AMANI ASP Air X Earbuds के साथ बॉक्स में एक यूजर मैनुअल, एक चार्जिंग केबल मिलेगा।

AMANI Air X TWS Earbuds: बैटरी

  • नए ईयरबड्स की खासियत इनकी दमदार बैटरी है। एक घंटे में फुल चार्ज होने वाले AMANI ASP Air X को आप
  • 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रत्येक ईयरबड्स की बैटरी लाइफ तीन घंटे की है।
  • 10 घंटे का बैकअप चार्जिंग केस के साथ है।

AMANI ASP Air X Earbuds के फीचर्स

  • AMANI ASP Air X में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है और इसका ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर है।
  • इन बड्स को आप किसी भी गैजेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
  • ये ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंट के साथ आते हैं। इनमें 10mm का डाइनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
  • प्रत्येक बड्स का वजन 45 ग्राम है।
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
ALSO READ  Call Drop Penalty: अगर बात करते-करते कट जाती है कॉल, तो कॉल ड्रॉप होने पर कंपनियां देंगी पैसे, संचार मंत्री का संसद में बयान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version