AMANI Air X TWS Earbuds: मोबाइल एसेसरीज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी अमानी (AMANI) ने नए ईयरबड्स AMANI ASP Air X भारत में लॉन्च किए हैं। इन दोनों ईयरबड्स को काफी हल्का बनाया गया है ताकि इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके।
AMANI Air X TWS Earbuds: कीमत
- AMANI Air X TWS की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है।
- इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
- AMANI ASP Air X Earbuds के साथ बॉक्स में एक यूजर मैनुअल, एक चार्जिंग केबल मिलेगा।
AMANI Air X TWS Earbuds: बैटरी
- नए ईयरबड्स की खासियत इनकी दमदार बैटरी है। एक घंटे में फुल चार्ज होने वाले AMANI ASP Air X को आप
- 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- प्रत्येक ईयरबड्स की बैटरी लाइफ तीन घंटे की है।
- 10 घंटे का बैकअप चार्जिंग केस के साथ है।
AMANI ASP Air X Earbuds के फीचर्स
- AMANI ASP Air X में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है और इसका ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर है।
- इन बड्स को आप किसी भी गैजेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
- ये ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंट के साथ आते हैं। इनमें 10mm का डाइनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
- प्रत्येक बड्स का वजन 45 ग्राम है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]