Akai webOS Smart TV: भारत में लॉन्च हुआ यह स्मार्ट टीवी, 40 हजार से भी कम दाम में मिलेगा 55 इंच टीवी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Akai webOS Smart TV: Akai webOS के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 39,990 रुपये है, हालांकि 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच वाले मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। टीवी के साथ 3,999 रुपये की ईएमआई भी मिलेगी।

Akai webOS स्मार्ट टीवी की नई रेंज भारत में लॉन्च हो गई है। Akai webOS स्मार्ट टीवी को 32 इंच से लेकर 55 इंच तक की साइज में लॉन्च किया गया है। इस टीवी की रेंज में एचडी से लेकर अल्ट्रा एचडी यानी 4के टीवी शामिल हैं। इस टीवी की खास बात इसमें दिया गया LG का webOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। इन सभी टीवी को Akai इंडिया की ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया गया है। Akai webOS के साथ सभी Netflix, Amazon Prime Video, Apple TV और Disney+ Hotstar का सपोर्ट मिलेगा।

Akai India webOS की कीमत
Akai webOS के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 39,990 रुपये है, हालांकि 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच वाले मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। टीवी के साथ 3,999 रुपये की ईएमआई भी मिलेगी।

Akai India webOS की स्पेसिफिकेशन
43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वाले टीवी के साथ अल्ट्रा एचडी (3840×2160 पिक्सल) LED स्क्रीन मिलेगी। वहीं 32 इंच वाले मॉडल के साथ एचडी स्क्रीन मिलेगी। hiAkai webOSgh के साथ HDR10 और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट भी मिलेगा। इस टीवी के ओएस को एलजी के साथ डिजाइन किया गया है। टीवी के साथ Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Apple TV के अलावा Akai TV का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ एक मैजिक रिमोट भी मिलेगा। टीवी के साथ अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है।

ALSO READ  Samsung Galaxy M13 vs Realme C35: अगर बजट है 12 हजार रुपये तक, तो इनमें से कौन सा फोन है फुल पैसा वसूल?

Akai के इन सभी टीवी में Dolby ऑडियो के साथ डुअल बैंड वाई, स्क्रीन मिररिंग, ब्लूटूथ 5 और 1.5 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है। अकाी के इन टीवी का मुकाबला Redmi, Thomson और Vu जैसे ब्रांड्स के साथ होगा।

Source

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now