Airtel 5G Smartphone: यदि आप भी किसी सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) सस्ते 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में Airtel ने कहा है कि वह अगले साल तक 5,000 से 10,000 रुपये के बीच में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। एयरटेल के सस्ते 5जी फोन की लॉन्चिंग अगले साल तक हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फिलहाल 5G स्मार्टफोन की औसत कीमत 13,000 रुपये है जो किसी फीचर फोन के यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा है। Xiaomi और Realme जैसी कंपनियां भी 10,000 रुपये के रेंज में 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। सस्ते 5जी फोन की रेस में घरेलू कंपनियां भी पीछे नहीं हैं।
आईएमसी 2022 में ही लावा ने Lava Blaze 5G को लॉन्च किया है जिसकी कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने जानकारी तो नहीं दी है लेकिन यह जरूर कहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G की बिक्री दीवाली से शुरू होगी।
गौरतलब है कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 1 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस लॉन्च की है। लॉन्चिंग के साथ ही Airtel की 5G सर्विस को देश के 8 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है जिनमें दिल्ली, मुंबई और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं।
जियो की 5जी सर्विस दीवाली में लॉन्च होगी और 2023 के अंत तक देश के कोने-कोने में 5जी की पहुंच होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के अंत तक देश में 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 70-80 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ हो जाएगी।