128 GB Smartphones under 15000: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और इससे स्मार्टफोन पर निर्भरता बढ़ी है। मनोरंजन और फोटो क्लिक करने के लिए हमें स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में यदि आपके फोन की स्टोरेज कम होती है, तो ज्यादा डाटा स्टोर करने में काफी दिक्कत आती है। यानी की अब फोन में कम से कम 128 जीबी की स्टोरेज होना आवश्यक हो गया है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ज्यादा स्टोरेज वाला फोन महंगा ही आए।
अब मार्केट में कम कीमत में भी अच्छी स्पेसिफिकेशन और ज्यादा स्टोरेज वाले फोन उपलब्ध हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत के अच्छे फीचर्स और कम से कम 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।
Realme C35
Realme C35 में 6.6 इंच की फुल HD+ और 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। Realme में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Realme C35 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को आप 15,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है। फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
vivo T1X
Vivo T1x में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और 4 लेयर कूलिंग सिस्टम मिलता है। फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ivo T1x में 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर्स भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू उपलब्ध है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
SAMSUNG Galaxy F13
SAMSUNG Galaxy F13 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। Galaxy F13 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलता है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इसे वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्काई ग्रीन कलर में फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
POCO M4 Pro 5G
हालांकि इस फोन को लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है, पर फोन अभी भी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। इय फोन में में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ 8 जीबी डायनेमिक रैम की सुविधा भी मिलती है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। Poco M4 Pro 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Source
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]