Google Docs में कर सकेंगे Voice Typing

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

गूगल ने डेस्कटॉप के लिए डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स को अपडेट करते हुए उसमें वॉयस टाइपिंग जैसे कुछ नए फीचर शामिल किए हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए इसमें सर्च फंक्शनैलिटी फीचर को भी बेहतर बनाया है। गूगल प्रोडेक्टिविटी सूट यूज करने वाला कोई भी यूजर इन्हें यूज कर सकता है।

Google Docs में पहला जो नया फीचर शामिल किया है वह है ‘Research’, जिसकी मदद से यूजर एप में ही गूगल सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल इमेजेज से सीधे ही फोटो को इंसर्ट भी किया जा सकता है।

दूसरा फीचर है, वॉयस टाइपिंग। यह फीचर ‘Tools’ मेन्यू में शामिल किया गया है, जिससे यूजर अपने कंप्यूटर में ही सीधे बोल कर टाइपिंग कर सकते हैं। यह फीचर 40 से ज्यादा लैंग्वेजेज में उपलब्ध है। साथ ही यह फीचर पंक्चुएशन नोट्स को भी समझ सकता है।

इसके अलावा शामिल नए अपडेट्स में कोलेबरेटिव टूल्स को भी शामिल किया गया है, जिसकी मदद से डॉक्स में किए गए सभी बदलावों के साथ लास्ट यूजर एक्टिविटी को भी देख सकेंगे। ग्रुप में काम करने वाले यूजर इसका आसानी से फायदा उठा सकेंगे।

नए अपडेट्स यहीं खत्म नहीं हो रहे हैं। गूगल ने शीट्स में कुछ बदलाव किए है। इसके एक नए फीचर ‘Explore’ के जरिए यूजर शीट्स में शामिल किसी भी टेबल को चार्ट्स या ग्राफ्स में बदल सकते हैं। यूजर किसी खास सेक्शन या पूरी डाटा शीट को भी चार्ट्स या ग्राफ्स में बदल सकते हैं।

इसके अलावा कुछ बदलाव यूजर इंटरफेस में किए गए हैं। नेविगेशन को बेहतर बनाया गया है। गूगल के ये नए अपडेट्स डेस्कटॉप और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

ALSO READ  EasilyDo Email App now Available for Android, with built-in Intelligent Assistant Feature

Voice typing in Docs

Explore in Google Sheets

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version