Volvo XC40 Recharge: 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी ये कार, देखें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Volvo XC40 Recharge: वॉल्वो कार इंडिया ने आज इंतजार खत्म करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है। XC40 रिचार्ज सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

वॉल्वो कार इंडिया ने आज इंतजार खत्म करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने ‘वोल्वोवर्स’ नाम दिया है। वोल्वो XC40 रिचार्ज कंपनी की भारत में पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे कंपनी ने 55,90,000 रुपए की (एक्स शोरूम) कीमत पर बाजार में उतारा है।

रेंज

XC40 रिचार्ज सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें अंडरफ्लोर माउंटेड 79 kWh बैटरी पैक है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 418 किमी की रेंज दे सकती है। इसका बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यह 10-80 प्रतिशत तक 28 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो जाती है।

फीचर्स

इसमें एलईडी हेडलैंप, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, गूगल सॉफ्टवेयर के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन और इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग, ABS, ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और ADAS, क्रूज नियंत्रण, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

वॉल्वो कार इंडिया वेबसाइट पर सीधे ऑर्डर

वोल्वो XC40 रिचार्ज को केवल कंपनी द्वारा सीधे ऑनलाइन बेचा जाएगा। ग्राहक 27 जुलाई, 2022 सुबह 11 बजे से वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर सीधे ऑर्डर दे सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। ग्राहकों के ऑर्डर लेने के लिए वेबसाइट 27 जुलाई से खुलेगी और ग्राहक अपने ऑर्डर को प्री-बुक करने के लिए वोल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर 50,000 रुपये में इसे बुक कर पाएंगे।

ALSO READ  Maruti Suzuki Dzire Tour S recalled: अगर आपके पास भी है Maruti की ये कार, तो तुरंत करें डीलर से संपर्क

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now