Volvo XC40 Recharge Booking: वॉल्वो कार इंडिया के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन, XC40 रिचार्ज को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग की शुरुआत के 2 घंटे के भीतर ही पूरे वर्ष 2022 के लिए कारों की बुकिंग पूरी हो गई। अक्टूबर महीने से डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी, और इसके बाद कंपनी ने दिसंबर 2022 के अंत तक 150 XC40 रिचार्ज कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।
भारत के लक्ज़री कार सेगमेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 2 घंटे के बेहद कम समय में इतनी शानदार बुकिंग हुई है। Volvo XC40 Recharge की बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से सीधे तौर पर वॉल्वो कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है, जिसमें कंपनी को अपने बिजनेस पार्टनर्स का सहयोग मिला है जो पूरे भारत में वाहनों की खरीद के बाद की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा डिलीवरी का काम संभालेंगे। कंपनी आगे की डिलीवरी के लिए ग्राहक के ऑर्डर लेना जारी रखेगी। वॉल्वो XC40 रिचार्ज भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट स्थित कंपनी के होस्कोटे प्लांट से बाजार में उतारा जाएगा।
Volvo XC40 Recharge Booking
- भारत के लक्ज़री कार सेगमेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है
- यह कार 26 जुलाई को मेटावर्स पर लॉन्च की गई थी
- 27 जुलाई, 2022 को सुबह 11:00 बजे से वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई
- बुकिंग की शुरुआत के 2 घंटे के भीतर ही 150 कारें बिक गईं
- आगे की डिलीवरी के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं
इस अवसर पर ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, वॉल्वो कार इंडिया, ने कहा, “ग्राहक लंबे समय से XC40 रिचार्ज की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। सिर्फ दो घंटे में हुई जबरदस्त बुकिंग यह दर्शाती है कि ग्राहकों को वॉल्वो कार्स पर कितना अधिक भरोसा है। देश भर में मौजूद हमारे बिजनेस पार्टनर्स के लोकेशन पर इस कार को प्रदर्शित करने तथा इन शहरों में संभावित ग्राहकों को XC40 रिचार्ज चलाने का मौका देने की हमारी रणनीति से उन्हें खरीदने का फैसला लेने में मदद मिली है। XC40 रिचार्ज को सिर्फ वॉल्वो कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, साथ ही पूरे भारत में ग्राहकों द्वारा इसे चलाने के अनुभव की वजह से ही ऑर्डर की प्रक्रिया तुरंत और बिना किसी परेशानी के पूरी हुई।”
Volvo XC40 Recharge को 26 जुलाई को फ्यूचरिस्टिक ‘वोल्वोवर्स’ पर 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बेहद आकर्षक एवं परेशानी-मुक्त ऑनरशिप पैकेज के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 3 साल के लिए कार के सभी हिस्सों पर वारंटी, 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल का आरएसए, 8 साल के लिए बैटरी की वारंटी, डिजिटल सेवाओं के लिए 4 साल का सब्सक्रिप्शन, तथा 11Kw का वॉल बॉक्स चार्जर शामिल है। XC40 रिचार्ज के ग्राहकों को कंपनी के बेमिसाल लक्ज़री प्रोग्राम ‘ट्रे क्रोनर एक्सपीरियंस’ की विशेष सदस्यता भी दी जाएगी।
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज में दो मोटर लगाए गए हैं। यह एसयूवी 408 bhp का पावर और अधिकतम गति पर 660Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगी। इसमें लगाए गए इलेक्ट्रिक मोटर 78 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होते हैं, तथा अंतरराष्ट्रीय परीक्षण शर्तों (WLTP) के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह कार 418 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह कार सिर्फ 0 से 4.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर (150KW) की मदद से कार की बैटरी को लगभग 28 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।