Volkswagen Virtus Sedan Booking: जल्द लॉन्च होने वाली है यह कमाल की कार, कभी किसी कार में नहीं देखे होंगे इतने फीचर!

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Volkswagen Virtus Sedan Booking Price in India: फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टुस कार का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है। कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में वर्टुस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। हाल ही कंपनी ने प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें भी जारी की हैं। साथ ही, लॉन्च से पहले इस मिडसाइज सेडान की भारत में बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई Volkswagen Virtus Sedan को आप 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं। Volkswagen Virtus को 8 मार्च को अनवील किया था, और यह फॉक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी। ऑल न्यू फॉक्सवैगन वर्टुस का मुकाबला मिडसाइज सेडान कार सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग Honda City के साथ ही नई Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna जैसी पॉपुलर कारों से होगा।

Volkswagen Virtus Sedan: डाइमेंशन

  • Volkswagen Virtus की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752 mm और और 1507 मिलीमीटर ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,651 mm है।
  • यह सेडान 521 लीटर की बूट स्टोरेज क्षमता के साथ आएगी।
  • फॉक्सवैगन का दावा है कि ऑल न्यू वर्टुस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है।
  • यह दो अलग-अलग ट्रिम्स- डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध होगी।
2022 Volkswagen Virtus Sedan Booking Price In India
2022 Volkswagen Virtus Sedan Booking Price In India

Volkswagen Virtus Sedan: लुक और डिजाइन

  • Volkswagen Virtus में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।
  • साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलते हैं।
  • Volkswagen Virtus सेडान में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और GT बैजिंग भी मिलेगी। फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स इस सेडान कार के स्पोर्टी फील को और बढ़ाते हैं।
ALSO READ  Sedans Outperform SUVs in Safety Ratings, Reveals Global NCAP

Volkswagen Virtus: इंजन और पावर

  • Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
  • इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन।
  • परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 150 PS पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट यानी 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 115 PS पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
  • ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं।
2022 Volkswagen Virtus Sedan interior
2022 Volkswagen Virtus Sedan interior

Volkswagen Virtus: इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

  • Volkswagen Virtus के डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
  • डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं।
  • Volkswagen Virtus में कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।
  • इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलेंगे।
  • Virtus सेडान कार स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग (टायर पंचर चेतावनी) सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।
  • फॉक्सवैगन का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
  • Volkswagen Virtus को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment