Used Car Market Trends: ग्राहकों को पसंद आ रहीं हैं पुरानी कारें, ‘सातवें आसमान’ पर पहुंच चुकी हैं यूज्ड कारों की कीमतें

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Used Car Market Trends: कोविड काल में निजी वाहनों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ था, जिसका असर ये हुआ कि इससे नई कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई, यानी कि यूजर कार मार्केट ने नई कारों की बिक्री को पछाड़ दिया। वहीं पुरानी कारें 2020 के मुकाबले 7 से 10 फीसदी के प्रीमियम पर बेची जा रही हैं। इन दिनों पुरानी कारों के बाजार में सप्लाई की शॉर्टेज है। क्योंकि ग्राहक इन दिनों अपनी गाड़ियां बेच नहीं रहे हैं। ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि या उन्हें नौकरी जाने का खतरा है, या फिर कोरोना काल में उनकी तनख्वाह घट गई है।

Used Car Market Trends: कीमतों में सात से आठ फीसदी की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी के एग्जीक्य़ूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले एक साल में पुरानी कारों की कीमतों में सात से आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह कहते हैं कि कई ग्राहक, जो नई कार खरीदने के लिए बचत कर रहे थे, या उन्हें फाइनेंस कराने की इच्छा रखते हैं, लेकिन जब वे बाजार जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि जिस कार वे खरीदारी करना चाहता हैं उसकी तो कीमतें बढ़ चुकी हैं, तो वे पुरानी कार खरीदने को ही प्राथमिकता देते हैं।

श्रीवास्तव कहते हैं कि पिछले 10 सालों में कारों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है क्योंकि कई राज्यों ने पुराने वाहनों के लिए कबाड़ नीति की घोषणा कर दी है। वहीं ग्राहक लंबे समय के लिए कारों को रखना चाहते हैं, जो पिछले 12 महीनों में बढ़ कर 8 से 9 साल तक पहुंच गया है। वे आगे कहते हैं कि 2020-21 में नई कार के बदले पुरानी कार एक्सचेंज में देने वालों की तादाद में कमी आई है, जो 28 फीसदी से गिर कर 18 फीसदी हो गया है। हालांकि अब ये फिर से थोड़ा-थोड़ा बढ़ रहा है, इस साल फरवरी में एक्सचेंज करने वालों की संख्या 19 फीसदी तक पहुंच गई।

ALSO READ  Honda CB300F: होंडा ने लॉन्च की यह धाकड़ स्ट्रीट बाइक, कीमत 2.25 लाख रुपये से शुरू

वह कहते हैं कि मारुति के प्री-ओन्ड कार बिजनेस ट्रू वैल्यू की बात करें, तो वित्तवर्ष 2022 में 2021 के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 2021 में ट्रू वैल्यू ने 270,000 पुरानी कारें बेची थीं, जो 2022 में बढ़ कर 310,000 तक पहुंच गईं।

Used Car Market Trends: सप्लाई की दिक्कत बढ़ी

वहीं मौजूदा दिमाही में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स से बिकने वाली गाड़ियों की बिक्री में भी तेजी देखी गई है। महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के सीईओ और एमडी आशुतोष पांडे कहते हैं कि पिछले कुछ महीनों ने साल-दर-साल 100 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। अकेले चौथी तिमाही में ही पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले गाड़ियां बेची जा चुकी हैं। वह कहते हैं कि पुरानी कारों के साथ हमेशा से सप्लाई की दिक्कत रही है, लेकिन हाल ही में इस गैप में और वृद्धि हुई है, जिससे कीमतों में पांच से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

हालांकि, ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने वाली कंपनियां कारों की स्थिर आपूर्ति देख रही हैं। यूज्ड कारों ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस कार्स24 के को-फाउंडर गजेंद्र जांगिड़ कहते हैं कि हम देख रहे हैं कि हमारी संख्या हर महीने बढ़ती जा रही है। हमें लगातार आपूर्ति मिल रही है क्योंकि हम एक एंड-टू-एंड यूज्ड कार प्लेटफॉर्म हैं। वह कहते हैं कि ग्राहक अपनी मौजूदा कारों को हमारे प्लेटफॉर्म पर बेचते हैं, और फिर एक नई कार के बजाय एक महंगी यूज्ड कार में अपग्रेड करते हैं।

Used Car Market Trends: कीमत 3.99 लाख रुपये से 4.84 लाख रुपये तक पहुंची

वहीं ये ट्रेंड निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है या जो लोग टू-व्हीलर से खुद को अपग्रेड होना चाहते हैं। ओएलएक्स ऑटो के सीईओ अमित कुमार कहते हैं कि ओएलक्स ऑटो पर सबसे पॉपुलर हैचबैक्स में स्विफ्ट, ऑल्टो, और आई10 हैं। वहीं XUV500, नोवा और स्कॉर्पियो भी लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। वह कहते हैं कि फर्स्ट टाइम बायर्स मांग को बढ़ा रहे हैं, जिनकी संख्या तरकीबन 40 फीसदी है। वहीं पुरानी कारों पर फाइनेंस विकल्प होने से भी इस सेक्टर में तेजी आई है। वह बताते हैं कि उनके प्लेटफॉर्म पर पुरानी कार की औसतन कीमतों में साल-दर-साल 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जो कार जनवरी 2021 में 3.99 लाख रुपये थी, वह इस साल जनवरी 2022 में बढ़ तक 4.84 लाख रुपये तक पहुंच गई।

ALSO READ  Kia Carens Accident: किआ कैरेंस का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान, सामने आई चौंकाने वाली ये जानकारी
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment