Upcoming SUVs In September 2022: अगले महीने सड़कों पर दिखेंगी ये धांसू SUV, जानें कौन सी होगी आपकी बजट में

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post
Upcoming SUVs in September 2022: अगले महीने बहुत से नए मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Hyundai Venue N Line Mahindra XUV400 Toyota Urban Cruiser Hyryder और Grand Vitara जैसे कई नाम शामिल हैं। तो अगर आप भी एक नई गाड़ी लेने वाले हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखें।

अगर आप इन दिनों एक नई एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किसे खरीदा जाए तो कुछ दिनों के लिए रूक जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने यानि कि सितंबर में बहुत से शानदार एसयूवी मॉडल्स भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इनमें हुंडई की नई वेन्यू से लेकर टोयोटा की अर्बन क्रूजर और ऑडी की Q3 तक के नाम शामिल हैं। तो चलिए अगले महीन लॉन्च होने वाली इन अपकमिंग गाड़ियों के बारे में जानते हैं।

Hyundai Venue N Line
Hyundai Venue N Line

Hyundai Venue N Line

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई वेन्यू एन लाइन का आता है। हुंडई अपनी इस एसयूवी को 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। यह एक परफ़ोर्मेंस कार के रूप में आएगी जिसमें 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को देखा जा सकता है। यह इंजन 120hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। वेन्यू एन लाइन को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है।

Mahindra XUV400 EV
Mahindra XUV400 EV

Mahindra XUV400

महिंद्रा भी अपनी नई XUV400 को अगले महीने लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 8 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा के फेमस XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे इसके बेस मॉडल से थोड़ा बड़ा बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 400 किमी से अधिक रेंज देने में सक्षम हो सकती है और बैटरी पैक 150 hp की पावर जनरेट कर सकने में सक्षम होगा।

ALSO READ  Mahindra XUV400 Pro Range Unveiled: Packed with Features and Cutting-Edge Tech
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder

3 वैसे तो हाईराइडर को 16 अगस्त के महीने में ही लॉन्च किये जाने की खबर थी, लेकिन अब अनुमान है कि यह सितंबर में दस्तक दे सकती है। इसे आप 25,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है, जिसमें 5-लीटर इंजन दिया गया है।

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी सितंबर में ही लाया जा रहा है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं ही है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। अब तक इसे 40,000 से ज्यादा लोगों ने बुक किया है। यह एसयूवी एक स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ आती है, जिसमें 1 .5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

2022 Audi Q3
2022 Audi Q3

2022 Audi Q3

उम्मीद है कि ऑडी न्यू-जेन Q3 को सितंबर में ला सकती है। यह क्यू 8 के सामान दिखने वाला मॉडल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा। जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल टू स्टेट्स ऑफ ट्यून इंजन के साथ भी आ सकता है। फीचर्स के तौर पर ऑडी Q3 को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version