Upcoming Bikes in August: अगले महीने लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू मोटरसाइकिलें, जानें लॉन्च तारीख और फीचर्स

Photo of author

By syndmortrepucde

Rate this post
Upcoming Bikes in August: अगले महीने अगस्त 2022 में 2 बेहतरीन बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं जिसमें रॉयल एनफील्ड की एक बाइक भी शामिल है। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल खरीदने की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दी गई सूची को जरूर पढ़ें।

रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। अगले महीने हंटर 350 लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है उसके साथ ही होंडा ही एक बिगविंग भी लॉन्च होने वाली है। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन दोनों बाइक्स के बारे में डिलेट से जानें।

Royal Enfield Hunter 350

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक के कुल दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। वहीं इसके स्पाई शॉट्स से भी ये पुष्टि की है। Royal Enfield हंटर 350 को दो अलग-अलग वेरिएंट में देखा जाता है उन्हें थोड़े अलग हार्डवेयर और इसमें कलर ऑप्शन भी दिया गया है।

Royal Enfield हंटर 350 का डिजाइन ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन की याद दिलाता है। इसके साथ ही इसमें पीछे की ओर एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें रेट्रो स्टाइल में लगे बॉडी पैनल के साथ सर्कुलर हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर दिखाई देंगे है। डिजाइन के रूप में ये सबसे हल्की रायल एनफीड की बाइक है।

Honda BigWing

Honda ने BigWing डीलरशिप नेटवर्क के तहत बेची जाने वाली एक नई मोटरसाइकिल की भी पुष्टि की है। 8 अगस्त को लॉन्च होने वाली नई मोटरसाइकिल के Honda के CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। इसे होंडा सीबी350 ब्रिगेड कहा जा रहा है।

ALSO READ  Why Indian Army Love Royal Enfield Bullet: From Battlefield Hero to Made-in-India Icon

रिपोर्ट्स की मानें तो यह 500cc की मोटरसाइकिल हो सकती है। होंडा वर्तमान में सेगमेंट में CB500X को रिटेल करती है, लेकिन बहुत अधिक कीमत के कारण इसकी बिक्री में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं होता है। साथ ही, एक CRF300L को हाल ही में एक डीलरशिप पर देखा गया था। हालांकि, इस मोटरसाइकिल से जुड़ी हुई अधिक जानकारी अगले महीने ही आने की उम्मीदे हैं

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment